IMD की चेतावनी, अप्रैल से जून तक पड़ने वाली है भीषण गर्मी, सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

नई दिल्ली। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि अगले पांच दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में 2 से 4 डिग्री तापमान बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, अगले दो दिनों में मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही राजस्थान मौसम विभाग ने भी अगले 10 जिलों में बारिश की आशंका जताई है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वहीं, मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। राजधानी भोपाल में तेज हवाएं चली, और थोड़ी देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। शहर के शिवाजी नगर इलाके में ओले भी गिरे। इंदौर में भी शाम को बादल छाए और गरज के साथ बारिश हुई। इस दौरान हवा आंधी भी चलती रही। गुना और विदिशा में भी पानी गिरा है। रीवा और रायसेन में बादल छाए रहे।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
वहीं, आपको बता दें कि, अप्रैल की शुरुआत में IMD ने कहा था कि नॉर्थ-वेस्ट और प्राय-द्वीपीय क्षेत्र के हिस्सों को छोड़कर देश में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान रहेगा। IMD के डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि क्लाइमेट में बदलाव आने से ग्लोबल लेवल पर तापमान में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि अगले दिनों में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में काफी अधिक गर्मी रहने की उम्मीद है। गर्म हवाएं चल सकती है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप