IMD Rainfall Alert: दिल्ली-यूपी समेत तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले भी, मौसम विभाग की चेतावनी

 
IMD Rainfall Alert

IMD Rainfall Alert, Weather Update, Delhi UP Rain: उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो 24 मई से 26 मई के बीच विभिन्न राज्यों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान ओले भी पड़ सकते हैं। जानिए मौसम का हाल...

 

नई दिल्ली। IMD Rainfall Alert: उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। कई जगह बारिश का दौर शुरू हो गया है तो कुछ जगह आने वाले कुछ घंटों के बाद मौसम का मिजाज बदल जाएगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 26 मई तक झमाझम बारिश होगी। 24 और 25 मई को कई इलाकों में काफी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, उत्तर पूर्वी भारत में भी 26 मई तक भारी बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो 24 मई से 26 मई के बीच विभिन्न राज्यों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान ओले भी पड़ सकते हैं। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज हवाएं, आंधी-तूफान, बिजली कड़कने की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 24 व 25 मई को तेज बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, नॉर्थईस्ट राजस्थान में 24 मई को भारी बरसात होगी। 

आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, ''पूरे भारत में आज लू (हीटवेव) का प्रकोप समाप्त हो गया है। आज से तापमान में कमी आएगी और बादल छाए रहेंगे। हमने राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 2-3 दिनों तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी भारत में भी तूफान के आसार हैं।''

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

वहीं, 25 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में मध्यम से भारी बारिश की 25 मई को संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 24 व 25 मई को ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल प्रदेश में 24 मई को ओले गिरेंगे। उत्तर पश्चिम भारत में 24 और 25 मई को तेज हवाएं चलने वाली हैं। 

नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो असम, मेघालय में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। वहीं, मिजोरम, त्रिपुरा में 24 से 26 मई के बीच भारी बारिश होगी। पूर्वी भारत की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी। बिहार में 24 व 25 मई को भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, झारखंड में 24-25 मई, सिक्किम में 24 मई को ओले गिरेंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो केरल और माहे में दो दिनों तक बारिश होगी। केरल में 24 मई को भारी बरसात का अलर्ट है। वहीं, बीते दिन के तापमान की बात करें तो मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, विदर्भ आदि में अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि बाकी जगह अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली, नॉर्थईस्ट एमपी और साउथवेस्ट यूपी में कुछ जगह हीटवेव की स्थिति देखी गई।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web