बड़ा अपडेट उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में, देहरादून समेत 6 जिलों में आईएमडी का भारी बारिश का रेड अलर्ट

 
weather news

Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, आदि जिलों के लिए भारी से बहुत भारी का रेड अलर्ट जारी किया है।

देहरादून। Uttarakhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, यूएसनगर और चंपावत जिलों के लिए भारी से बहुत भारी का रेड अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार जिले में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस सप्ताह भारी बारिश रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि सुरक्षित स्थानों पर रहें और पहाड़ी इलाकों में यात्राओं से बचें। इस दौरान भूस्खलन की आशंका बनी रहेगी। शनिवार को देहरादून समेत विभिन्न जिलों में तेज बारिश हुई।

देहरादून में बारिश के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 27.9 डिग्री, पंतनगर में 31.5, मुक्तेश्वर में 19 एवं नई टिहरी में 23.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

तेज बारिश ने बढ़ाई परेशानी
देहरादून शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को रुक रुक कर तेज बारिश हुई। राजपुर रोड, डीएल रोड, नेहरूग्राम रिंग रोड, लाडपुर, बंजारावाला, आईएसबीटी समेत विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। नाले नालियों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा। जिससे वाहन चालकों, राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

हालांकि नगर निगम आपदा कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों के मुताबिक देर शाम तक किसी इलाके से जलभराव और नुकसान को लेकर सूचना दर्ज नहीं हुई थी। बारिश के बाद सहस्त्रधारा रोड, चंद्रबनी वार्ड समेत कुछ इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम बार बार ठप हो रहा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web