‘अगर उनको टिकट देना ही है तो इंडिया टू पाकिस्तान का देंगे, सवाल ही नहीं पार्टी का’, रामदास अठावले सीमा हैदर पर बोले

सीमा हैदर को पार्टी में शामिल करने के सवाल पर रामदास अठावले ने कहा कि सीमा हैदर का हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली। पिछले कई हफ्तों से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चा में बनी हुई है। सीमा हैदर को भारत में फिल्म भी ऑफर की गई है। जबकि रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशोर मासूम ने उन्हें पार्टी में शामिल करने की बात कही थी। वहीं अब इस पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले की प्रतिक्रिया सामने आई है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
सीमा हैदर को पार्टी में शामिल करने का सवाल ही नहीं
सीमा हैदर को पार्टी में शामिल करने के सवाल पर रामदास अठावले ने कहा कि सीमा हैदर का हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा , “वह चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत में आ गई है। इस मामले की सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। उन्हें पार्टी में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। और अगर हमें टिकट देना ही पड़ा तो हम उन्हें इंडिया से पाकिस्तान का टिकट देंगे, पार्टी का नहीं।”
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशोर मासूम ने कहा था कि सीमा हैदर को जांच एजेंसियों से क्लीन चिट मिलने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश की महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं रामदास अठावले ने कहा कि बिना उनसे पूछे यह बयान दिया गया है। उनकी पार्टी का यह स्टैंड नहीं है।
पाकिस्तान से सीमा हैदर ने नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री ली थी। वहीं अब इस मामले में सशस्त्र सीमा बल ने बड़ा एक्शन लिया है। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी के एक इंस्पेक्टर और एक जवान को निलंबित कर दिया गया है। सीमा हैदर मामले में दोनों पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर एक्शन लिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
खबर के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को निलंबित कर दिया है। 13 मई को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले सिद्धार्थनगर में यात्री वाहन की जांच इन्हीं दोनों ने की थी। जिस वाहन की जांच इन्होंने की थी, उसमें सीमा अपने चार बच्चों के साथ बैठी हुई थी। इसके अलावा 13 मई को ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों के अलावा घटना के उन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, जिन्हें शुरुआती जांच के दौरान शामिल नहीं किया गया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप