हुंडई क्रेटा और अल्कजार के ए़डवेंचर एडिशन लॉन्च, खाकी कलर और डैशकैम के साथ ही काफी सारे यूनिक फीचर्स

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta Adventure Edition) और 7 सीटर एसयूवी अल्कजार के एडवेंचर एडिशन (Hyundai Alcazar Adventure Edition) लॉन्च किए हैं, जो कि खाकी कलर ऑप्शन और ढेर सारे यूनिक फीचर्स दिए गए हैं। ऑल ब्लैक इंटीरियर, डैशकैम, स्पोर्टी ब्लैक अलॉय व्हीलके साथ ही माउंटेन इलस्ट्रेशन समेत अन्य खूबियों से लैस हुंडई के एडवेंचर ए़डिशन एसयूवी की खास बातें जानें।
नई दिल्ली। Hyundai Creta And Alcazar Adventure Edition Price Features: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी क्रेटा और अल्कजार एसयूवी के एडवेंचर एडिशन लॉन्च कर दिए हैं, जो कि स्पोर्टी लुक, नए खाकी कलर ऑप्शन, ऑल ब्लैक इंटीरियर, लाइट सेग ग्रीन इंसर्ट, खास सीट, माउंटेन इलस्ट्रेशन, डैशकैम, रगेड डोर क्लैडिंग, 3डी डिजाइनर एडवेंटर मैट्स, एडवेंचर एंबलेम, स्पोर्टी मेटल पेडल्स समेत काफी सारे यूनिट फीचर्स से लैस है। एडवेंचर और ऑफ-रोड एसयूवी पसंद करने वालों के लिए हुंडई ने अब क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन लॉन्च कर अब बेहतरीन विकल्प दे दिया है। चलिए, अब आपको इन दोनों एसयूवी की कीमत और खासियत बताते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन की कीमतें
- हुंडई क्रेटा 1.5L MPi MT SX एडवेंचर एडिशन पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 15,17,000 रुपये
- हुंडई क्रेटा 1.5L MPi IVT SX(O) एडवेंचर एडिशन पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 17,89,400 रुपये
- हुंडई अल्कजार 1.5T MT Platinum एडवेंचर एडिशन पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 19,03,600 रुपये
- हुंडई अल्कजार 1.5T DCT Signature(O) एडवेंचर एडिशन पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 20,63,600 रुपये
- हुंडई अल्कजार 1.5 MT Platinum एडवेंचर एडिशन डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 19,99,800 रुपये
- हुंडई अल्कजार 1.5 AT Signature(O) एडवेंचर एडिशन डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 21,23,500 रुपये
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
हुंडई क्रेटा और अल्कजार एडवेंचर एडिशन के लुक और डिजाइन
हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन को बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ पेश किया है। इसमें सबसे आकर्षक इसका रेंजर खारी कलर ऑप्शन है। इसके साथ ही रगेड अपील देने के लिए फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर से लैस स्पोर्टी ब्लैक अलॉय व्हील और ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ ग्रिल, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स, शार्क फिन एंटिना, सी-पिलर गार्निश समेत अन्य बाहरी खूबियां हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
हुंडई के एडवेंचर एडिशन एसयूवी के यूनिक फीचर्स
हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन में काफी सारे यूनिक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें डुअल कैमरा वाले डैशकैम, रगेड डोर क्लैडिंग, 3डी डिजाइनर एडवेंचर मैट्स, फेंडर पर एडवेंचर एंबलेम, स्पोर्टी मेटल पेडल्स, हुंडई लोगो के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल, डार्क क्रोम वाले रियर हुंडई लोगो, ब्लैक स्किड प्लेट, ब्लैक रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना, ब्लैक फॉग लैंप गार्निश, ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक टेलगेट गार्निश और ब्लैक पेंटेड अलॉय व्हील्ज के साथ और भी कई खूबियां हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
एडवेंचर एडिशन के इंजन और पावर
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन के एसएक्स ट्रिम में 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन और एसएक्स (ऑप्शनल) ट्रिम में 1.5 लीटर पेट्रोल आईवीटी ऑप्शन देखने को मिलते हैं। वहीं, अल्कजार एडवेंचर एडिशन में 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप