हर घर तिरंगा, जानें तिरंगे के साथ सेल्फी कैसे अपलोड करें, प्रधानमंत्री मोदी ने किया आग्रह

 
tiranga

Har Ghar Tiranga Ghar Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा' मूवमेंट के दौरान नागरिकों से वेबसाइट पर तिरंगे के साथ फोटो अपलोड करने के लिए कहा है। आप अपनी सेल्फी को हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य मंत्रालय द्वारा 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करना है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' मूवमेंट के तहत नागरिकों से harghartiranga.com वेबसाइट पर तिरंगे के साथ फोटो अपलोड करने के लिए कहा है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि "तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच #हरघरतिरंगा आंदोलन में भाग लेने का आग्रह करता हूं।"

आप यहां फोटो करें अपलोड: यहां तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपलोड https://harghartiranga.com, कर सकते हैं। 'हर घर तिरंगा' संस्कृति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करने के लिए शुरू की गई एक पहल है। मंत्रालय ने हर घर तिरंगा वेबसाइट भी लॉन्च की जो भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज को पिन करने के साथ-साथ तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी शेयर करने की सुविधा प्रदान करती है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

तिरंगे की सेल्फी कैसे करें अपलोड

नागरिक हर घर तिरंगा वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। हर घर तिरंगा वेबसाइट पर झंडे के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करने के इन स्टेप्स को फॉलो करें:

1.'अपलोड सेल्फी विद फ्लैग' बटन पर क्लिक करें। वेबसाइट के होमपेज पर ऑप्शन है।

2. वेबसाइट पर एक पॉप-अप आएगा, उस पर अपना नाम लिख सकते हैं।

3. अपनी तिरंगे की सेल्फी अपलोड कीजिए और यूजर्स यहां फाइल्स ड्रॉपडाउन कर सकते हैं।

4. 'सबमिट' बटन पर क्लिक कीजिए। ध्यान देने वाली बात यह है कि सेल्फी अपलोड करने के लिए आपको 'hargartiranga.com' वेबसाइट पर अपने नाम और फोटो का इस्तेमाल करने के लिए अपनी मंजूरी देनी होगी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

यह पेज यूजर्स को अपनी तिरंगा सेल्फी सर्च करने की सुविधा भी देता है। पेज पर कहा गया है कि "अगर आपकी सेल्फी नहीं दिख रही है तो आप 16 अगस्त 2023, सुबह 8:00 बजे से अपनी सेल्फी देख पाएंगे।"

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web