पति-पत्नी को रात में कैसे सोना चाहिए

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि लोग किसी भी दिशा में सो जाते हैं। वह नहीं समझ पाते कि गलत दिशा में सोना उनके वैवाहिक जीवन में टकराव की वजह हो सकता है। वास्तु दोष की वजह से कुछ रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि सोते समय अगर पति-पत्नी कुछ बातों का ध्यान रखें तो वैवाहिक जीवन की कई समस्याओं से बचा जा सकता है। वास्तु के इन नियमों को मानने से उनके प्रेम संबंधों में सुधार होता है। आपके बीच तालमेल अच्छा हो, इसके लिए वास्तु में पति पत्नी के सोने की दिशा (Sleeping Direction For Couple) के बारे में कुछ सुझाव दिये गए हैं। यहां तक कि इससे संतान सुख में आने वाली बाधाएं भी खत्म हो सकती है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
प्यार, देखभाल और सम्मान हर अच्छे रिश्ते की नींव होती है। रिश्ते में रोमांस बनाए रखने के कई तरीके होते हैं। शादीशुदा जोड़ों या पति पत्नी के बेड की स्थिति, बेडरुम के रंग और सोने की दिशा पति-पत्नी के रिश्ते को बेहतर बनाने हेतु कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स हैं। वास्तु के अनुसार अगर पति पत्नी के सोने की दिशा (Sleeping Direction For Couple) सही हो तो इससे प्यार और अपनेपन की भावना बढ़ती है। ऐसे में पति-पत्नी को अपने संबंध बेहतर बनाए रखने के लिए बेडरूम (vastu tips for bedroom) में रखी जाने वाली चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए।
तो चलिए जानते हैं वास्तु के अनुसार पति पत्नी के सोने की दिशा (Sleeping Direction For Couples As Per Vastu) क्या होनी चाहिए……
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
वास्तु के अनुसार पति पत्नी के सोने की दिशा
विवाहित जोड़ों के लिए सोने की सही दिशा - बेडरूम संबंधी वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Bedroom)
इससे पहले कि हम विवाहित जोड़ों के लिए सोने की सही दिशा (Sleeping Direction for Couples) पर बात करें, आइए इससे संबंधित कुछ वास्तु टिप्स समझ लें:
- बेडरूम संबंधी सबसे महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स यह है कि विवाहित जोड़े का बेडरूम घर के उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए, क्योंकि ये दोनों दिशाएं पार्टनर के बीच प्यार को बढ़ाती हैं।
- जब विवाहित जोड़ों के लिए सोने की सही दिशा की बात आती है, तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बेडरुम में ऐसी कोई बीम लाइट नहीं होनी चाहिए जो बेड को क्रॉस करती हो। बेडरूम के लिए वास्तु टिप के अनुसार बेड के ठीक ऊपर एक भी लाइट नहीं लगी होनी चाहिए।
- बेडरूम के लिए वास्तु टिप के अनुसार बेडरूम को तनाव मुक्त रखना चाहिए और इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर आदि से दूर रहना चाहिए।
- कपल्स के लिए सोने की सही दिशा (Sleeping Direction for Couples) के अलावा सिर की सही दिशा का भी ख्याल रखना जरूरी है। बेड को इस तरह रखना चाहिए कि आपका सिर दक्षिण दिशा की ओर हो।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
विवाहित जोड़ों के बेडरूम के लिए वास्तु (Vastu for couple's bedroom)
विवाहित जोड़ों का बेडरूम वास्तु के अनुसार बनाया जाना चाहिए, जिससे कि उनका रिश्ता मजबूत रहे। यदि वह घर के मालिक हैं तो उनका बेडरुम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। यदि जोड़ा नवविवाहित है तथा बड़े भाई/ माता-पिता के साथ रह रहा है, तो बेडरूम उत्तर-पश्चिम में होना चाहिए। विवाहित जोड़ों को उत्तर पूर्व दिशा वाले बेडरूम से बचना चाहिए, क्योंकि यह स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
बच्चे का सोच रहे विवाहित जोड़े कुछ समय के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा वाला बेडरूम इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
वास्तु के अनुसार बेड की दिशा
बिस्तर हमेशा कमरे की दक्षिण-पश्चिम की दीवार से सटा होना चाहिए। बिस्तर दरवाजे के सामने नहीं होना चाहिए। वास्तु के अनुसार विवाहित जोड़ों को अपना सिर दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम की ओर रखना चाहिए। यह सलाह दी जाती है कि सोते समय सिर उत्तर की ओर न रखें। इससे आप तनावग्रस्त और थका हुआ महसूस कर सकते है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
अच्छी नींद क्यों जरूरी है?
अच्छी नींद से आपका मन पूरे दिन प्रसन्न रहता है। यह बड़ी बीमारियों से बचाता है। अच्छी नींद दिमाग को एक्टिव रखने में मदद करती है और सही निर्णय लेने में मदद करती है। कुल मिलाकर, इसका आपके काम करने की क्षमता पर प्रभाव होता है। साफ-सुथरा बेडरूम आपको बेहतर नींद देता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप