हनीट्रैप : ब्लैकमेल कर 5 बीघा जमीन और साढ़े 22 लाख हड़पे; महिला गिरफ्तार, 5 आरोपी फरार

हरियाणा के पलवल में 70 वर्षीय बुजुर्ग को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसकी नौ कनाल 13 मरला जमीन धोखे से अपने नाम करा ली। 22 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। जिसकी भनक बुजुर्ग की बेटी को लगी तो उसने अपने पति की मदद से इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस में केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने जांच के बाद एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि जिला मुथरा (यूपी) के लालपुर गांव निवासी सिकंदर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसकी शादी एक गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेटी से हुई है। उसकी पत्नी ने उसे बताया कि नांगल जाट गांव निवासी जगवती, उसकी बेटी ऊषा व कुछ गांव के और कुछ बाहर के लोगों ने उसके पिता को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
अनपढ़ और मंदबुद्धि हैं ससुर
आरोपियों ने 9 कनाल 13 मरला जमीन धोखे से अपने नाम कर ली और 22 लाख 50 हजार रुपए भी हड़प लिए हैं। शिकायत में बुजुर्ग के दामाद ने कहा कि उसके ससुर अनपढ़ व मंदबुद्धि किस्म के हैं। नांगल जाट गांव निवासी जगवती व उसकी बेटी ऊषा ने उसके ससुर को बहला-फुसलाकर बुलाया और बेड पर गिराकर जगवती के साथ अश्लील वीडियो बना ली।
इसके बाद धमकी दी कि या तो 30 लाख रुपए दे दें, नहीं तो वीडियो को पुलिस को दिखाकर तुझे जेल भिजवा देंगे। शिकायत में कहा कि 18 मई को जगवती व ऊषा ने संजीत नामक व्यक्ति द्वारा उसके ससुर को अपने घर बुलाया। जहां पहले से ही चंद्रा, महेश, तरुण, चेतराम व योगेश मौजूद थे। आरोपियों ने उसके ससुर पर झूठे केस में फंसने का दबाव बनाकर 5 बीघा जमीन अपने नाम कर ली।
आरोपी के अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
साथ ही 22 लाख 50 हजार उनके खाते से चेक द्वारा नगद निकलवाकर हड़प लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। डीएसपी क्राइम ने बताया कि इस मामले में बहीन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह की टीम ने आरोपी महिला जगवती को सहराला गांव से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी महिला को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान उसके फरार चल रहे अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।