अब राजस्थान में भारी बा​रिश का दौर होगा शुरू, 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 
weather news

प्रदेश में यहां मूसलाधार बारिश का रहेगा दौर, रेल पटरी पर आया पानी

 

जयपुर, कोटा। राजस्थान में अब भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कोटा संभाग में शनिवार रात से बारिश का दौर जारी रहा। इसके चलते बांधों में पानी की जबर्दस्त आवक हो रही है। प्रदेश में रविवार को भी जोरदार बारिश का दौर जारी रहेगा। उधर मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में 19 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और 21 जुलाई तक मेघगर्जन डीसी और वज्रपात की संभावना है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बंगाल की खाड़ी में बन रहे परिसंचरण चक्रवात के चलते राजस्थान में 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी और 19 जुलाई को बारिश का सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा। इस दिन 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो 19 जुलाई को कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 20 जुलाई को मारवाड़ पर मानसून की मेहरबानी होगी, जिसमें जालौर, जोधपुर पाली और सिरोही में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

रेल पटरी पर आया बरसाती पानी
रामगंजमंडी (कोटा) . दरा में शनिवार शाम को करीब नब्बे मिनट हुई बरसात से दरा के जंगल से बहकर आने वाला बरसाती पानी रेल लाइन के कुछ हिस्से में आ जाने से पटरी पानी में डूब गई। पटरी पर आने वाला यह पानी बरसात थमने के बाद हालांकि पटरी से वापस बहता हुआ निकल गया। उधर हाइवे से सांगोद की तरफ जाने वाली सड़क पर बनी हुई पुलिया के निचले हिस्से में इस बरसात से कुछ सड़क साइडों के हिस्से की गिट्टियां भी बाहर आ गई।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web