दिल्ली-NCR में तेज बारिश, छाया अंधेरा; UP, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्य भीगेंगे

दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बारिश हुई है और तेज आंधी चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक यानी 1 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। इससे फसलों को भी नुकसान होने की आशंका है।
नई दिल्ली। मार्च का महीना बारिश के साथ खत्म होता दिख रहा है। गुरुवार शाम को नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली समेत एनसीआर के बड़े इलाके में तेज बारिश हुई है और आंधी भी चली है। ज्यादातर इलाकों में अंधेरा सा छाया रहा। आसपास के इलाकों में भी बादल छाए हुए हैं। घने काले बादल छाने की वजह से अंधेरा सा हो गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मार्च महीने का अंत उत्तर भारत में बारिश, आंधी से हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस बारिश के चलते रबी की फसल को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। खेतों में फसल कटाई के लिए खड़ी है और ज्यादातर इलाकों में अप्रैल के शुरुआती 15 दिनों में ही कटाई होती है। ऐसे में खड़ी फसल पर बारिश होना बड़ा नुकसान करा सकता है और किसानों की चिंता मौसम ने बढ़ा दी है। हालांकि शहरी इलाकों में तापमान कुछ कम हो सकता है और गर्मी का जो मौसम दस्तक देता दिख रहा था, वह कुछ और दिनों के लिए टल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से लेकर शनिवार यानी 1 अप्रैल तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में आंधी भी चल सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इससे पहले बुधवार की शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी आई थी। विभाग का कहना है कि बदले हुए मौसम का असर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। अगले दो दिनों तक 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। फिलहाल दिन का तापमान दिल्ली एनसीआर में 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा था, जो एक बार फिर से 30 के आसपास जा सकता है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली, पश्चिम यूपी और हरियाणा के लिए 30 और 31 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कई सालों बाद मार्च में हुई है इतनी बारिश
जानकारों का कहना है कि किसानों को अपनी पकी हुई फसल जल्दी ही काटने का प्रयास करना चाहिए। पश्चिमी विक्षोभ के चलते अप्रैल में भी मौसम खराब हो सकता है। ऐसे में फसल की समय रहते कटाई कर लेना ही बेहतर होगा। इस साल मार्च में अब तक पश्चिमी विक्षोभ की 4 घटनाएं हो चुकी हैं। इसके चलते जमकर बारिश हुई है और बीते कई सालों के मुकाबले इस साल मार्च सबसे ज्यादा बारिश वाला रहा है। अब तक 1 से 29 मार्च तक दिल्ली में 40.2 मिली मीटर बारिश हो चुकी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप