Happy Guru Purnima 2023 Wishes: अपने गुरु के प्रति गुरु पूर्णिमा पर कृतज्ञता करें प्रकट, ये शुभकामना संदेश भेजें

Happy Guru Purnima 2023 Wishes Quotes: आज 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है. एक गुरु अपने शिष्य को अंधकार से बाहर निकाल कर उसे रोशनी की राह पर ले जाता है. गुरु को आदर का प्रतीक माना जाता है. गुरु का पद सर्वोच्च होता है. आपके भी भविष्य को संवारने में कई गुरु, शिक्षकों की मेहनत शामिल होगी. उन सभी गुरुओं के प्रति आज आप आभार प्रकट कर सकते हैं. गुरु पूर्णिमा के इस खास मौके पर अपने गुरु को सम्मान देने के लिए उन्हें खास बधाई संदेश यहां से भेज सकते हैं.
नई दिल्ली। Happy Guru Purnima 2023 Wishes: देश भर में गुरु पूर्णिमा आज, 3 जुलाई को मनाई जा रही है। यह शुभ दिन समस्त गुरुओं, शिक्षकों को समर्पित होता है। गुरु और शिक्षक अपने शिष्य, छात्रों की जिंदगी को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उसे सही मार्ग पर चलने का ज्ञान देते हैं। सकारात्मक सोच के साथ सही मार्ग पर निरंतर बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। अज्ञानता को दूर करके अपने ज्ञान से लोगों की जिंदगी संवारने में मुख्य भूमिका निभाते हैं गुरु एवं शिक्षक। पौराणिक एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वेदव्यास ने श्रीमद्भागवत पुराण का ज्ञान अपने सभी शिष्यों और ऋषि मुनियों को दिया था। उसके बाद से ही उनके शिष्यों ने यह दिन गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाने की शुरुआत की। आज भी यह परंपरा लगातार निरंतर जारी है। पहले गुरु कहलाए महर्षि वेदव्यास का जन्म भी आषाढ़ माह की पूर्णिमा के ही दिन हुआ था, इसलिए भी यह दिन खास होता है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एक गुरु और शिष्य का रिश्ता बेहद ही पवित्र, निस्वार्थ भाव से भरा होता है। यदि आपके भी जीवन में कोई ऐसे गुरु या शिक्षक रहे हैं, जिन्होंने आपको सदा सही राह पर आगे बढ़ने की शिक्षा दी है, आपका मार्गदर्शन किया है और एक सफल इंसान बनाने में मदद की है तो आज के दिन उनके प्रति आप आभार, धन्यवाद और कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं। आप अपने प्रेरणास्रोत गुरु को कुछ खास शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें गुरु पूर्णिमा की ढेरों बधाई दे सकते हैं। इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शुभकामना संदेश, गुरु पूर्णिमा संबंधित वॉलपेपर शेयर कर सकते हैं। व्हॉट्सएप पर स्पेशल कोट्स, कविताएं, मैसेज भेजकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
गुरु पूर्णिमा के लिए खास शुभकामना संदेश
गुरु के उपकारों का
मैं कैसे चुकाऊं मोल
हर सोने-चांदी, धन-दौलत से
गुरु हैं मेरे बेहद अनमोल.
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
गुरु, शिक्षक के बिना कोई ज्ञान नहीं
और ज्ञान के बिना कोई आत्मा नहीं
धैर्य, कर्म, ध्यान, ज्ञान, सद्बुद्धि
जीवन की सब अच्छी सीख
गुरु की ही तो है देन…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
शिक्षक ही जीवन जीने की सिखाते हैं कला
क्या है ज्ञान मोल, समझाते हैं शिक्षक
किताबों के होने मात्र से ही कुछ नहीं होता
यदि पूरी लगन, मेहनत से ना पढ़ाते शिक्षक.
गुरु पूर्णिमा की आप सभी को बधाई
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
जन्म दिया है माता-पिता ने हमें
जीने की कला सिखाई गुरु ने
ज्ञान, नेक व्यवहार, चरित्र और संस्कार की
हमने पाई है शिक्षा अपने गुरु से ही.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप