ज्ञानवापी मस्जिद मामला: ASI सर्वे रोका जाए....कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने फिर दायर की याचिका, जानिए ताजा अपडेट

Gyanvapi Masjid: वाराणसी में मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर से एएसआई (ASI) के सर्वे को रोकने की मांग की है। इस संबंध में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने जिला न्यायालय में याचिका दाखिल कर सर्वे रोकने की मांग की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर लंच के बाद मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी।
वाराणसी। वाराणसी में मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर से एएसआई (ASI) के सर्वे को रोकने की मांग की है। इस संबंध में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने जिला न्यायालय में याचिका दाखिल कर सर्वे रोकने की मांग की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर लंच के बाद मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
बतादें, इससे पहले आज IIT कानपुर से एक्सपर्ट की टीम भी ज्ञानवापी पहुंची है। मंगलवार को ही ASI के मेंबर्स ने ऊपर चढ़कर गुंबद की पैमाइश की थी। ASI टीम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ज्ञानवापी के सर्वे को अंजाम दे रही है। टीम इसके लिए 3डी मैपिंग, स्कैनिंग, हाईटेक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सबूत जुटा रही है। IIT कानपुर से एक्सपर्ट की टीम को GPR (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) मशीन से सर्वे के लिए बुलाया गया है। इस तकनीक से खुदाई किए बिना जमीन के नीचे जांच की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ज्ञानवापी की दीवारों पर उकरे निशान और कलाकृतियां, उसकी प्राचीनता, मिट्टी के सैंपल, पत्थर के टुकड़े, कथित तौर पर मिली टूटी प्रतिमा जैसे अवषेश को ASI ने बतौर सैंपल जमा कर रही है। इसके अलावा सर्वे टीम डिजिटल नक्शे के जरिए ज्ञानवापी के स्ट्रक्चर को समझने की कोशिश कर रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659