गुजरात के जूनागढ़ में सैलाब की तबाही के बाद दो मंजिला इमारत गिरी, दो लोगों की मौत

 
gujarat news

Building Collapsed in Junagadh: भारी बारिश में गिरनार पर्वत से आए पानी के सैलाब से उबर रहे जूनागढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ। शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित एक बिल्डिंग धराशायी हो गई। बिल्डिंग के मलबे में छह लोग दब गए। इनमें दो लोगों की मौत हो गई।

अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ में एक दो मंजिला बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है। जिले में भारी बारिश के बाद एक दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इमारत के धराशायी होने की सूचना पर प्रशासन ने वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गिरनार पर्वत पर भारी बारिश के बाद जूनागढ़ में पानी का सैलाब आया था। इससे काफी नुकसान हुआ था। घटना शहर के दातार रोड पर कडियावाड के पास में हुई। घटना में छह लोगों मलबे में दब गए। इस इमारत गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।बरसात के मौसम के बीच इमारत के गिरने के बाद अभी मलबा हटाने का काम चल रहा है। मलबे से निकाले गए लोगों में दो की मौत हो गई जब कि चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

भीड़ वाली इलाके में थी बिल्डिंग
दातार रोड जूनागढ़ का काफी व्यस्त इलाका है। यह बिल्डिंग काफी भीड़-भाड़ वाली जगह पर स्थित थी। बिल्डिंग के मलबे को हटाने के पुलिस, कमिश्नर, एनडीआरएफ टीम, आईजी, डीजी सभी यहां मौजूद हैं और मलबा हटाने का काम जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिल्डिंग काफी पुरानी है और इसमें रहने वाले लोगों को नोटिस भी दिया गया था। दो दिन पहले जूनागढ़ में एकाएक बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। गिरनार पर्वत की तलहटी में भारी बारिश के चलते शहर में बड़ी मात्रा में पानी आ गया था। इसके चलते जूनागढ़ में हालात काफी बिगड़ गए थे। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ और पुलिस के साथ अन्य एजेंसियों को जुटना पड़ा था। पर्वत से आए सैलाब के चलते शहर में नगर निगम को एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इसमें सबसे बड़ी चुनौती है कि सड़कों की सफाई। पर्वत से आए सैलाब में बड़ी मात्रा गंदगी भी शहर की सड़कों पर पर आई है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web