किसानों के लिए ख़ुशख़बरी: गेहूं की MSP 150 रुपये और मसूर की 425 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने को मिली मंजूरी

 
kisan

आज संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में 6 रबी फसलों की MSP बढ़ाने को मंजूरी दी गई। बता दें कि कैबिनेट की औपचारिक घोषणा से पहले ही हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से ये खबर ब्रेक कर दी थीगेहूं की MSP 150 रुपये/ क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी मिलीमसूर की MSP 425 रुपये/ क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी दी गई। वहीं सरसों का MSP 200 रुपये/ क्विंटल बढ़ा। चना की MSP 105 रुपये/क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी मिलीसनफ्लावर की MSP 150 रुपये/क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी दी गईइसके अलावा जौ की MSP 115 रुपये/क्विंटल बढ़ाने को भी मंजूरी मिली

सरकार गेहूं और मसूर समेत 6 रबी फसलों की MSP यानी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर विचार कर रही हैइस तरह एक बार फिर से सरकार किसानों को त्योहारी सीजन में तोहफा देने का मन बना रही हैसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज होने वाली कैबिनेट और CCEA की बैठक में इस पर विचार किया जायेगासूत्रों ने सीएनबीसी- आवाज़ से कहा है कि एमएसपी बढ़ाने के फैसले पर इस बैठक में मुहर लग सकती है। इसके साथ ही आज की कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का भी फैसला हो सकता है। ये जानकारी भी सूत्रों के हवाले से मिली है।

इस पर अधिक जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से कहा कि आज होने वाली कैबिनेट और CCEA की बैठक में गेहूं और मसूर समेत 6 रबी फसलों की MSP बढ़ाने के फैसले पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों से जो संकेत मिल रहे हैं उसके मुताबिक 6 रबी फसलों पर 2 से 7 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है

From around the web