Raymond के गौतम सिंघानियां पहले पिता से अब अपनी पत्नी से हुए अलग, 32 साल बाद तलाक... 'ये दिवाली पहले जैसी नहीं'

रेमंड (Raymond's) का नाम तो सभी ने सुना ही होगा... एक समय ऐसा था जब हर घर शादी के समय रेमंड काफी अहम भूमिका निभाता है. अब फिलहाल एक बड़ी खबर आ रही है. भारत के अरबपति कारोबारी और रेमंड (Raymond's) टेक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने का फैसला लिया है.
गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि ये दिवाली पहले जैसी नहीं होने वाली है. शादी के 32 साल के बाद में उन लोगों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है. गौतम सिंघानिया ने 8 साल के रिलेशनशिप के बाद में साल 1999 में नवाज से शादी की थी.
अपनी बेटियों का भी किया जिक्र
उन्होंने आगे कहा कि इस बार की दिवाली पहले जैसी नहीं है. मैं और नवाज अब से अलग-अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम एकसाथ आगे बढ़े, एक दूसरे की ताकत बने, लेकिन अब मैंने उनसे अलग होने का फैसला लिया है. आगे उन्होंने अपनी बेटियों निहारिका और निशा सिंघानिया के बारे में जिक्र करते हुए कहा है कि यह हमारे 2 अनमोल हीरे हैं. हम लोग वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा.