Gadar 2: फिल्म 'गदर 2' देखने गए दर्शकों ने वापस मांगा अपना पैसा, हुआ जमकर बवाल, ये है पूरा मामला

 
up news

Crime in UP: कानपुर के जूही थाना अंतर्गत साउथ X मॉल टॉकीज की AC खराब होने पर नाराज दर्शकों ने अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर बाउंसर ने दर्शकों के साथ मारपीट कर दी।

नई दिल्ली। UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक जाने माने मॉल में उस वक्त गदर मच गया जब मॉल के PVR में गदर 2 फिल्म देख रहे दर्शक अचानक ही गुस्सा हो गए। दर्शक फिल्म के किसी सीन को देखकर गुस्सा नहीं हुए बल्कि अचानक से थियेटर का AC खराब हो गया। जिसकी शिकायत करने के बाद भी थियेटर की ओर से AC को ठीक करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया तो नाराज दर्शकों ने अपने पैसे वापस मांगे और इस दौरान उनकी झड़प बाउंसर से हो गई।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

दरअसल, कानपुर के जूही थाना अंतर्गत साउथ X मॉल के PVR में गदर 2 फिल्म देखने आए दर्शकों को उस समय गुस्सा आ गया जब फिल्म के दौरान हॉल का AC फेल हो गया। AC फेल हो जाने के बाद दर्शक हॉल से बाहर निकल आए और मैनेजर से अपना पैसा वापस मांगने लगे, इसी दौरान मैनेजर ने पैसा वापस देने से मना कर दिया। जिस पर दर्शकों और मैनेजर के पहले गाली गलौज और फिर मारपीट हुई।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कैसे बिगड़ी बात?
फिल्म देखने के दौरान हाल का AC बंद हो जाने के बाद दर्शक गुस्से में बाहर निकले और अपना पैसा मांगने के साथ ही हंगामा करने लगे। हंगामा शुरू होते ही एक दर्शक को कुछ बाउंसरों ने मिलकर पीट दिया। बाउंसरों के इस रवैये के बाद फिल्म देखने आए दर्शकों का हंगामा बढ़ गया और दर्शक बाउंसरों से जा भिड़े। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें फिल्म के दौरान AC खराब होने पर दर्शकों ने पहले शिकायत की थी पर काफी देर तक AC ठीक नहीं हुआ। जिसके बाद हंगामा करते हुए दर्शक अपना पैसा वापस मांगने लगे। जिसके बाद बाउंसर से लोगों की बहस हुई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है की बाउंसरों ने कई दर्शकों को पीटा जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मामले में होगी उचित कार्यवाही
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक थाना जूही कानपुर स्थित साउथ X मॉल में सिनेमा देखने आए लोगों के साथ सिनेमा प्रबंधक की ओर से दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। इस संबंध में थाने पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web