हर‍ियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की कार का हुआ एक्सीडेंट, हादसा काफिले के सामने नील गाय आने से हुआ 

 
Former CM Bhupinder Singh Hooda

Bhupinder Singh Hooda News: हर‍ियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की कार का रव‍िवार को एक्‍सीडेंट हो गया। हादसा कार के सामने अचानक से नीलगाय आने के चलते हुआ। पूर्व सीएम ह‍िसार में वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा के स्‍वागत समारोह में जा रहे थे।

 

ह‍िसार। हर‍ियाणा के ह‍िसार जि‍ले से बड़ी घटना सामने आई है। यहां हर‍ियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कार सवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा बाल-बाल बच गए। हालांक‍ि उनकी कार बुरी तरह क्षत‍िग्रस्‍त हो गई। बताया गया है क‍ि हादसे के वक्‍त हुड्डा वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा के स्‍वागत समारोह में श‍िरकत करने जा रहे थे।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जानकारी के मुताब‍िक, रव‍िवार को वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा का हिसार के घिराय में स्वागत समारोह आयोज‍ित क‍िया गया। इस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा हिसार आ रहे थे। इस दौरान जब वह गांव मतलौड़ा के पास पहुंचे तो उनकी कार के सामने अचानक से नील गाय आ गई।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

एयरबैग खुलने से टला बड़ा हादसा
कार के नील गाय के टकराने के बाद गाड़ी के एयरबैग खुल गए। इस कारण सामने बैठे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बाल-बाल बच गए। इसके बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web