फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल गिरा तालाब में तो अधिकारी ने बहा दिया 21 लाख लीटर पानी

Chhattisgarh : करीब चार दिन तक बिना किसी अनुमति के अधिकारी का फोन खोजने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। मनमानी करते हुए तालाब के वेस्ट वियर से होकर स्केल वाई में जमा लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया। जितना पानी बहाया गया है, उतने में सैकड़ों एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकती थी।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के एक फूड इंस्पेक्टर (Chhattisgarh food inspector) सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं, जिनका महंगा मोबाइल फोन एक तालाब में गिर गया, जिसने बाद उसने लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया। करीब चार दिन तक बिना किसी अनुमति के अधिकारी का फोन खोजने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। मनमानी करते हुए तालाब के वेस्ट वियर से होकर स्केल वाई में जमा लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया। जितना पानी बहाया गया है, उतने में सैकड़ों एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकती थी। अधिकारी का फोन तो मिल गया, लेकिन किसानों के हक का 21 लाख लीटर पानी बर्बाद हो गया। फूड इंस्पेक्टर को छत्तीसगढ़ सरकार ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सोमवार को गिर गया था मोबाइल
यह घटना राज्य के कांकेर जिले की है। जानकारी के मुताबिक कोयलीबेड़ा प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास (Rajesh Vishwas) सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा-परलकोट बांध गए थे। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर का महंगा फोन खेरकट्टा-परलकोट बांध में 15 फुट गहरे पानी में गिर गया। इसके बाद विश्वास ने वहां मौजूद मजदूरों को उनका फोन खोजने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें वह नहीं मिला। इसके बाद उसने बांध से पानी निकालने के लिए कहा ताकि उसका फोन निकाला जा सके।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
तीन दिनों तक निकलवाया पानी
इसके लिए एक हाई-पॉवर पंप लाया गया जो लगातार तीन दिनों तक पानी को निकालता रहा। आखिरकार गुरुवार सुबह अधिकारी का फोन मिल गया। लेकिन उनके इस हरकत से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया। इतने पानी से सैकड़ों एकड़ में फैले खेत सींचे जा सकते थे। एक अधिकारी की सनक ने सब चौपट कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
अधिकारी की सफाई
इस घटना के बारे में पूछे जाने पर विश्वास ने कहा, "मैंने SDO जल संसाधन से बात की और उन्हें बताया कि मेरा सैमसंग एस सीरीज (Samsung S series phone) फोन, जिसकी कीमत लगभग 96,000 रुपये है, बांध में गिर गया। मैंने उन्हें बताया कि बांध का पानी किसी भी उद्देश्य के लिए नहीं था। जिसके बाद 5 फीट पानी बाहर निकाला गया।"
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि जल स्तर लगभग 10 फीट कम हो गया है। मीडिया में अब मामला तूल पकड़ने के साथ ही स्थानीय प्रशासन घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा कि अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप