14 फरवरी : 'काउ हग डे' मनाने की अपील ली वापस, मंत्रालय के दखल के बाद फैसला

देश के पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील को वापस ले लिया है। बोर्ड ने अपील की थी कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय काउ हग डे मनाया जाए यानी गायों को गले लगाया जाए।
नई दिल्ली। देश के पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील को वापस ले लिया है। बोर्ड ने अपील की थी कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय काउ हग डे मनाया जाए यानी गायों को गले लगाया जाए। सरकार की ओर से आदेश के बाद बोर्ड ने अपनी अपील को वापस लिया है। पूरी दुनिया में और खासतौर पर पश्चिमी देशों में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता रहा है। हालांकि भारत में कुछ धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन इसका विरोध करते रहे हैं। यही नहीं कई संगठन तो 14 फरवरी के दिन कुछ और दिवस मनाने की अपील भी जारी करते रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह पहला मौका था, जब किसी सरकारी संगठन ने इस तरह की अपील जारी की थी। इसे लेकर विवाद छिड़ गया था। सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह के मीम्स तैयार कर इस आदेश का मजाक बना रहे थे। माना जा रहा है कि इस दबाव के चलते ही बोर्ड ने अपनी अपील को वापस ले लिया है। बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने अपील को वापस लिए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने नोटिस जारी कर कहा, 'डेयरी एवं पशु पालन पालन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के बाद पशु पालन विभाग काउ हग डे मनाने की अपील को वापस लेता है।'
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
एनिमल वेलफेयर बोर्ड की ओर से पहली बार इस तरह की अपील जारी की गई थी। इसकी दुनिया भर के मीडिया में चर्चा हुई थी। माना जा रहा है कि इन चर्चाओं के बाद ही मंत्रालय ने बोर्ड को आदेश दिया कि वह काउ हग डे मनाने की अपील को वापस ले ले। विपक्षी नेताओं की ओर से भी इस तरह की अपील पर तंज कसा गया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि हग डे की बजाय यदि मनाना ही है तो स्पर्श दिवस नाम रखा जाना चाहिए। माना जा रहा है कि तमाम विवादों के बाद ही इस मामले में सरकार को दखल देना पड़ा और फिर अपील वापस ली गई।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप