Fact Chekc News: क्या आपके SBI अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है? PIB ने बताई ये सच्चाई

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें वायरल होने लगी हैं तो यह सच्चाई से कोसों दूर है। दरअसल, लोगों के बीच नकारात्मक खबरें जंगल में आग की तरह फैलती हैं। इस बीच, एक मैसेज भी वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि प्राप्तकर्ता का योनो बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है। इसे अनब्लॉक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और पैन कार्ड अपलोड करें। इस मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। उन्होंने इस मैसेज को फेक बताया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
डिजिटल फ्रॉड आज के समय में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। डिजिटल फ्रॉड का एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है, जिसे PIB यानी पत्र सूचना कार्यालय ने उजागर किया है। पीआईबी ने अपने Fact Check में इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह खबर भी पढ़ें: बहस के बाद पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फिर क्या हुआ उसके साथ, जाने पूरी बात
PIB Fact Check टीम ने बताया है कि, कभी भी अपने बैंकिंग विवरण साझा करने वाले ईमेल और एसएमएस का जवाब न दें। यदि आपको किसी प्रकार का कोई संदेश प्राप्त होता है, तो उसे तुरंत 'report.phishing@sbi.co.in' पर रिपोर्ट करें । इसके बाद PIB ने इस झूठे दावें का पर्दाफाश किया। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अप्रूवल लेटर की सच्चाई बताई। दरअसल, पीआईबी ने कहा है कि, यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है। वित्त मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप