Fact Check: 9वीं पास छात्रों को सिर्फ 450 रुपये में लैपटॉप दे रही मोदी सरकार? जानें सच्चाई...

नई दिल्ली। केंद्र सरकार 9वीं पास भारतीय छात्रों को महज 450 रुपये में लैपटॉप दे रही है। यह मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। pmssgovt.online नाम की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि केंद्र सरकार 9वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक पढ़ने वाले छात्रों को लैपटॉप देगी। उन्हें पंजीकरण शुल्क के रूप में केवल 450 रुपये जमा करने होंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वहीं, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने इस वायरल दावे को खारिज करते हुए तथ्य-जांच की है कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है। pmssgovt.online वेबसाइट खुद को लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा करती है। पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि "एक वेबसाइट http://pmssgovt.online/ 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2022' के नाम पर 11वीं कक्षा से स्नातक तक के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का दावा कर रही है। यह वेबसाइट फर्जी है। सरकार भारत ऐसी किसी योजना को क्रियान्वित नहीं कर रहा है।''
यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान
फर्जी वेबसाइट पर छात्रों को दिए गए लैपटॉप का मॉडल भी बताया गया है। वेबसाइट पर बताया गया है कि, ''भारत सरकार ने छात्रों को HP Core i3 11th Gen (8GB/512GB SSD/Windows 11) लैपटॉप देने का फैसला किया है। पीएम नेशनल लैपटॉप योजना की राशि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के प्रथम माह में एक किस्त में विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी।'' हालांकि पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह निराधार बताते हुए इसे झूठा करार दिया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप