Fact Check: क्या ऐसे नोट बंद करने जा रही हैं सरकार, हो जाएंगे अवैध? RBI की नई गाइडलाइन का जानें पूरा सच...

नई दिल्ली। आरबीआई की ओर से सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश के जरिए यह संदेश दिया गया है कि नोट पर कुछ लिखने पर वह वैध घोषित हो जाएगा। इस मैसेज में कहा गया है कि आरबीआई की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर नोट पर कुछ भी लिखा होगा तो वह अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। डॉलर के रूप में।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जिस तरह एक डॉलर पर कुछ लिखने से वह अपने आप अमान्य हो जाता है और वैध नहीं माना जाता है, ठीक वैसा ही अब भारतीय नोटों के साथ भी होगा। इस संदेश में कहा गया है कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि लोग इस सच्चाई से वाकिफ हो जाएं। इस मैसेज को पीआईबी फैक्ट चेक ने चेक किया तो पाया कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।
यह खबर भी पढ़ें: Success: इस खूबसूरत लड़की ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS
बैंक नोट पर लिखने से यह अमान्य नहीं हो जाता है। लिखित बैंकनोट अभी भी मान्य हैं और वैध मुद्रा बने रहेंगे। हालांकि स्वच्छ नोट नीति के तहत लोगों से अनुरोध है कि करेंसी नोटों पर कुछ भी न लिखें क्योंकि यह उन्हें खराब करता है और उनके जीवन को कम करता है। पीआईबी ने ट्वीट कर इस मैसेज को शेयर किया है। उनका कहना है कि इस तरह के मैसेज को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। इसे शेयर करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। इस तरह के मैसेज से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है। इसका असर बाजार के साथ आम जनजीवन पर भी पड़ रहा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप