Fact Check: क्या दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की है तैयारी? यहां जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

कभी टाइम टेबल के दावे तो कभी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़े बदलाव किए जाते हैं। 

Fact Check: क्या दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की है तैयारी? यहां जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

नई दिल्ली। कोरोना काल में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई बदलाव किए गए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इन परीक्षाओं को लेकर कई तरह की जानकारियां वायरल हो रही हैं। बता दें कि, कभी टाइम टेबल के दावे तो कभी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़े बदलाव किए जाते हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आजकल इन्ही सभी के बीच में एक ऐसा नोटिफिकेशन सामने आ रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि, नई शिक्षा नीति के तहत तीन साल बाद कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर 10वीं की परीक्षा को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!

मगर, इसी दौरान पीआईबी की टीम ने इस वायरल मैसेज का पता लगाया और साथ ही मैसेज पर फर्जी मुहर भी लगाई गई है। दरअसल, पीआईबी का कहना है कि इस तरह के भ्रामक संदेशों से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके आगे पीआईबी ने कहा कि, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसे संदेशों की जांच कर सकते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web