अतीक अहमद के रुतबे का सियासी फायदा उठाया था हर पार्टी ने, बीजेपी पर भी हैं आरोप

माफिया डॉन अतीक अहमद अपने राजनीतिक करियर में पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहा था। पूर्वांचल में अल्पसंख्यक वोटों पर अतीक की अच्छी पकड़ थी। शायद यही वजह थी कि उसे राजनीतिक पार्टियों ने अपना मोहरा बनाया। उसने निर्दलीय विधायक के तौर पर राजनीति में कदम रखा था लेकिन बाद में सपा, अपना दल और कांग्रेस ने उसे फायदे के लिए इस्तेमाल किया। बीजेपी पर भी ऐसे ही आरोप लगते हैं।
नई दिल्ली। माफिया से डॉन बना अतीक अहमद अब 'अतीत' हो गया है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि यूपी में उसकी तूती बोलती थी। उसने अपने आतंक से खूब पैसा और पावर कमाई और इसी की बदौलत राजनीति में आया। निर्दलीय के तौर पर एंट्री लेने वाले अतीक ने राजनीति में भी अपनी पकड़ मजबूत की फिर एक वक्त ऐसा भी आया कि राजनीति पार्टियों ने अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। आइए अतीक के राजनीतिक सफर से जानते हैं कि किन-किन पार्टियों ने उसे मोहरा बनाकर अपनी चालें चलीं-
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
तीन चुनावों में हैट्रिक मारकर सबका ध्यान खींचा
यह बात उस समय की है जब अतीक पर 'पावर' के साथ-साथ 'पद' पाने की सनक सवार हो गई थी। इसी का नतीजा था कि 1989 में वह पहली बार इलाहाबाद (पश्चिमी) विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उसे जीत मिली। उसने 25,906 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी गोपालदास को 8102 वोटों से मात दे दी। फिर 1991 का चुनाव आया। इस चुनाव में भी अतीक ने 36424 वोट पाकर बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र जायसवाल को 15743 वोटों से हरा दिया। इसके बाद 1993 में भी उसने बीजेपी उम्मीदवार तीरथराम कोहली को हरा दिया। उसने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लगातार तीन विधानसभा चुनावों में हैट्रिक मारकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ऐसा कहा जाता है कि अतीक को सपोर्ट देने के लिए इस दौरान सपा ने चुनाव मैदान में उसके खिलाफ कभी कोई उम्मीदवार नहीं उतारा।
यह खबर भी पढ़ें: 61 साल है उम्र, 88वीं बार शादी करने जा रहा ये शख्स, 'प्लेबॉय किंग' के नाम से मशहूर
गेस्ट हाउस कांड और सपा से नजदीकी
इसके बाद यूपी में एक ऐसी घटना हुई, जो राजनीति के अध्याय में हमेशा के लिए जुड़ गई। इस घटना को गेस्ट कांड नाम दिया गया। सपा-बसपा गठबंधन टूटने के बाद 2 जून 1995 में बसपा सुप्रीमो मायावती पर लखनऊ के मीराबाई स्टेट गेस्ट हाउस में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस कांड के मुख्य आरोपियों में एक अतीक अहमद भी था। इसी के बाद मुलायम सिंह यादव ने पहली बार अतीक अहमद के सिर पर हाथ रखा। 1996 में समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को टिकट दे दिया। अतीक ने भी पहली बार किसी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उसके खिलाफ बीजेपी के तीरथराम कोहली मैदान में थे लेकिन अतीक ने यह चुनाव जीत लिया था।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
अपना दल ने प्रतापगढ़ से अतीक को दिया टिकट
इस दौरान अतीक अहमद की राजनीतिक महत्वाकांक्षा बढ़ गई तो उसने सपा से लोकसभा चुनाव में टिकट की मांग की लेकिन बात बनने के बजाए उसका पार्टी से मनमुटाव हो गया। उसने 1999 में सपा का साथ छोड़कर सोने लाल पटेल की पार्टी अपना दल को जॉइन कर लिया। यह वह दौर था जब अतीक को पूर्वांचल में अल्पसंख्यक वोटरों में सेंध लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा था। अपना दल ने उसे प्रतापगढ़ से टिकट दिया लेकिन वह चुनाव हार गया लेकिन अतीक को खुश करने के लिए अपना दल ने उसे यूपी का अध्यक्ष बना दिया लेकिन 2002 में पार्टी ने उसे फिर टिकट दिया लेकिन इस बार वह चुनाव जीत गया। वह सपा उम्मीदवार गोपालदास यादव को हराकर पांचवीं बार विधायक बना था। ऐसा कहा जाता है कि डॉक्टर सोनेलाल ने अतीक को फ्री हैंड दे दिया था। समय के साथ अतीक की पूर्वांचल में होल्ड बढ़ती गई।
यह खबर भी पढ़ें: मॉडल को 9 में से 5 पत्नियों ने दिया तलाक, 4 लड़कियां होते हुए फिर शादी का बना रहा मन
फूलपुर से सपा के टिकट पर सांसदी लड़ी और जीती
मुलायम सिंह यादव शायद अतीक अहमद के सपा में होने से पूर्वांचल के मुसलमानों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अतीक की सपा में वापसी करवा ली। पार्टी ने उसे 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए फूलपुर संसदीय क्षेत्र से टिकट दे दिया। अतीक यह चुनाव जीत गया। उसे अपनी इलाहाबाद पश्चिम सीट छोड़नी पड़ी। इसके बाद यहां उपचुनाव हुए। इस चुनाव में सपा ने अतीक को खुश करने के लिए उसके छोटे भाई अशरफ को टिकट दिया। हालांकि बसपा ने अशरफ के खिलाफ राजू पाल को उतार दिया। राजू पाल यह चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बन गए। हालांकि साल भर के भीतर ही राजू पाल की हत्या कर दी। इस हत्या में अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ को नामजद आरोपी बनाया गया।
यह खबर भी पढ़ें: 'पूंछ' के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ को
पार्टी की छवि बचाने के लिए मुलायम ने पार्टी से निकाला
मई 2007 में मायावती सत्ता में लौट आईं। उन्होंने गेस्ट हाउस कांड के आरोपी अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। बसपा सरकार में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कर दिए गए। उसे मोस्ट वॉन्टेड घोषित कर दिया गया। इस वक्त तक अतीक सपा से सांसद था लेकिन जैसे ही अतीक की छवि को लेकर सपा की किरकिरी होने लगी तो मुलायम सिंह ने उसे पार्टी से निकाल दिया। इसके बाद अतीक अहमद गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके बाद उसने दिल्ली में सरेंडर कर दिया था।
यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...
जब अतीक ने बचाई न्यूक्लियर डील और यूपीए सरकार
अतीक सपा सांसद रहते हुए जेल में बंद था लेकिन एक मौका ऐसा भी आया कि कांग्रेस ने अपनी सरकार बचाने के लिए अतीक का इस्तेमाल किया। राजेश सिंह की पुस्तक - "बाहुबलिस ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स: फ्रॉम बुलेट टू बैलट" में दावा किया गया है कि 2008 में अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उस समय यूपीए सरकार के पास साधारण बहुमत के लिए 44 मतों की कमी थी। मतदान से 48 घंटे पहले सरकार ने फर्लो पर 6 बाहुबलियों को जेल से बाहर निकालकर उनके वोट डलवाए थे। इन बाहुबलियों में एक अतीक अहमद भी था, जिसके वोट से उस समय यूपीए सरकार बच गई थी।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
सपा को डेंट पहुंचाने के लिए अतीक को लड़वाया चुनाव
इसके बाद अतीक अहमद जब जेल से बाहर निकला तब अपना दल ने बिना मौका गंवाए को 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दे दिया। कहा जाता है कि तब अतीक को एक दिग्गज नेता ने प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ने को कहा था। इस चुनाव में सपा ने राजा भइया के रिश्तेदार अक्षय प्रताप सिंह को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस ने रत्ना सिंह को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में अतीक के लड़ने से कांग्रेस को फायदा पहुंचा था और सपा को झटका मिला था। यह हार राजा भइया के साख को भी चोट मानी जा रही थी।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
तब सपा ने अतीक को जेल से करवाया रिहा
इसके बाद 2012 विधानसभा चुनाव के लिए अतीक अहमद ने जेल से नामांकन भरा। उसने इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत की अपील की। इसे जमानत तो मिल गई लेकिन वह इस चुनाव में राजू पाल की पत्नी पूजा पाल से चुनाव हार गया।
लेकिन जब सपा सत्ता में लौटी तो उसने 2013 में अतीक को जेल से रिहा करा दिया। इसके बाद सपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अतीक को पहले सुलतानपुर सीट से टिकट दिया लेकिन बाद में उसे श्रावस्ती से मैदान में उतार दिया था लेकिन वह चुनाव हार गया। हालांकि इस चुनाव में उसने अपने प्रतिद्वंद्वी पीस पार्टी के प्रत्याशी रिजवान जहीर को अच्छी टक्कर दी थी।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
अखिलेश ने अतीक से छीन लिया था टिकट
इसके बाद सपा ने अतीक को कानपुर कैंट से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की लेकिन प्रयागराज के शुआट्स कॉलेज में समर्थकों के साथ बवाल काटने के मामले ने सिसायी रंग पकड़ दिया था। यह वहीं समय है जब सपा में होल्ड को लेकर अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव में ठन गई थी। शिवपाल ने 2017 के विधानसभा चुनाव के लिस अतीक को कानपुर कैंट से टिकट दे दिया था लेकिन विरोधी पार्टियों के निशाने पर पाए अखिलेश ने अतीक का टिकट का दिया था। इसके बाद हाई कोर्ट के दखल पर पुलिस ने फरवरी 2017 में अतीक को अरेस्ट कर लिया था।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
बीजेपी की मदद के लिए लड़ा था यह उपचुनाव
इसके बाद देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद ने 2018 फूलपुर का उपचुनाव लड़ा। इस बार यह चुनाव उसने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। इस चुनाव में सपा ने आरोप लगाया कि बीजेपी की मदद करने अतीक यह चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में अतीक के लिए उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके बेटों ने खूब प्रचार किया था। हालांकि बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल से यह चुनाव 59613 वोटों से हार गए थे। इस चुनाव में अतीक को महज 15855 वोट की मिले थे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ओवैसी, बसपा ने भी अतीक नाम का इस्तेमाल किया
इसके बाद अतीक अहमद के नाम को भुनाने के लिए सितंबर 2021 में असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को अपनी पार्टी AIMIM जॉइन करवा दी थी। इसके लिए वह खुद लखनऊ आए थे। इतना ही नहीं ओवैसी ने शाइस्ता को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार भी बनाया था लेकिन उसने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके 16 महीनों बाद शाइस्ता बसपा में शामिल हो गईं। ऐसा माना जा रहा था कि बसपा उन्हें प्रयागराज मेयर पद का प्रत्याशी बना सकती हैं लेकिन उनका नाम उमेशपाल हत्याकांड में सामने आने के बाद मायावती ने यह साफ कर दिया कि वह शाइस्ता को उम्मीदवार नहीं बना रही हैं। हालांकि शाइस्ता को पार्टी से निकालने पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप