बिजली दिन के वक्त सस्ती और रात में होगी महंगी, जानिए कीमतों में कितना रहेगा अंतर

नए बिजली नियमों के मुताबिक दिन में बिजली दरों में 20 फीसदी तक की कटौती और रात में पीक ऑवर्स के दौरान 20 फीसदी तक की इजाफे की अनुमति होगी। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी।
नई दिल्ली। नए बिजली नियमों के मुताबिक दिन में बिजली दरों में 20 फीसदी तक की कटौती और रात में पीक ऑवर्स के दौरान 20 फीसदी तक की इजाफे की अनुमति होगी। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी। बताया जाता है कि यह कदम रिन्यूवेबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। यह सिस्टम लागू होने के बाद पीक टाइम के दौरान ग्रिड पर डिमांड का दबाव कम होने की उम्मीद है। इस दौरान काम के बाद कई परिवार एसी का इस्तेमाल करते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह फैसला अप्रैल 2024 से कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए लागू हो जाएगा। इसके एक साल बाद इसके कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर भी लागू होने की उम्मीद है। ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एक बयान में कहा कि चूंकि सोलर पावर सस्ता है। इसलिए दिन के समय बिजली दरें सस्ती रहेंगे। इसे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रात के वक्त थर्मल और हाइड्रो पावर के साथ-साथ गैस आधारित क्षमता का उपयोग किया जाता है। सोलर पावर की तुलना में यह काफी महंगा है। इसलिए दिन के बिजली टैरिफ में इसका असर देखने को मिलेगा। इस कदम से 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से अपनी ऊर्जा क्षमता का 65% और 2070 तक जीरो एमिशन टारगेट पूरा करने की दिशा में काम करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप