गांवो में लाइट मैन बनकर घूम रहे है बिजली मीटर चोर

पिंडवाडा/सिरोही। गांवो में लाइट मैन बनकर बिजली मीटर चोर घूम रहे है, जो की बंद पड़े मकानों के बाहर से बिजली का घरेलू मीटर उखाड़ ले जाते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मामला पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल गांव का है, जहाँ शनिवार को दो घरों के बाहर लगे बिजली मीटर चोरी करने का प्रयास किया। वहीँ जब्बर सिंह पुत्र बाबुसिंह एवं गजी देवी w/o मानका राम देवासी मकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। गांव में एक बंद पड़े मकान के बाहर मीटर उखाड़ते समय पड़ोसी की सजगता से पूछताछ करते वक्त चोर मौके से रफू चक्कर हो गया। वहीं थोड़ी दूर एक ओर बंद पड़े मकान के बाहर से चालू लाइन से चोर बिजली का घरेलू मीटर चोरी कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी लाइट मैन को दी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप