16-17 जून को राजस्थान में दिखेगा बिपरजॉय का असर, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी

 
Biparjoy cyclonic

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक आते ही राजस्थानमें भी इसका असर देखने को मिलेगा मौसम विभाग ने चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए 16 और 17 जून को पाँच जिलों के लिए हाइ अलर्ट का पूर्वानुमान जारी किया है | बाड़मेर,जालोर,जोधपुर, नागौर, पाली समेत 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। । मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 व 17 जून को जैसलमेर, अजमेर बीकानेर राजसमंद उदयपुर और सिरोही जिलों मे भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16 जून को जालौर, बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि इसी दिन बीकानेर, पाली और सिरोही जिलों के लिए येलो अलर्ट है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

17 जून को जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर के अलावा सिरोही, पाली, नागौर और बीकानेर जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अलावा उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर और चूरू जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web