ED का चार्जशीट में बड़ा दावा, AAP ने शराब घोटाले का पैसा गोवा चुनाव में लगाया, CM केजरीवाल बोले- सारे केस फर्जी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में नया दावा किया है। ED ने कहा कि AAP ने दिल्ली शराब घोटाले के पैसों का इस्तेमाल गोवा में चुनाव प्रचार के लिए किया। शराब घोटाले में कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में ED ने आरोप लगाया कि दिल्ली शराब घोटाले के एक आरोपी विजय नायर ने शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स के MD समीर महेंद्रू की दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से बात कराई थी। यह बातचीत विजय के फोन से किए गए फेसटाइम वीडियो कॉल से की गई थी। CM केजरीवाल ने ED के आरोपों को पूरी तरह काल्पनिक बताया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वहीं, ED ने चार्जशीट में दावा किया कि केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से कहा, विजय मेरा लड़का है, आपको उस पर भरोसा करना चाहिए और उसके साथ काम करना चाहिए। ED के अनुसार शराब घोटाले की अब तक की जांच से पता चला है कि इस फंड का कुछ हिस्सा AAP ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में भी इस्तेमाल किया था। गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में हुए थे जिसमें AAP ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी।
ED के दावे के मुताबिक, आप के सर्वे दल में शामिल वालेंटियर्स को करीब 70 लाख रुपए का नकद भुगतान किया गया। जांच एजेंसी ने कहा कि AAP के कम्यूनिकेशन इंचार्ज विजय नायर ने कैंपेन से जुड़े कुछ लोगों को कैश पेमेंट लेने को कहा था। चार्जशीट में कहा गया है कि विजय नायर ने AAP की ओर से YSRCP के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुन्टा, अरबिंदो फार्मा के डायरेक्टर पी सरथ चंद्र रेड्डी, तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी कविता कलवकुंतला के एक ग्रुप से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी।
यह खबर भी पढ़ें: अजीबोगरीब परंपरा: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
हैदराबाद के बिजनेसमैन अभिषेक बोइनपल्ली ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के सहयोगी दिनेश अरोड़ा के साथ मिलकर पैसे ट्रांसफर कराए। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि हमने ED की दूसरी चार्जशीट भी देखी है। कोर्ट का मानना है कि मामले में आगे बढ़ा जाना चाहिए। इस पर CM केजरीवाल ने कहा कि ED ने इस सरकार के कार्यकाल में 5000 चार्जशीट दायर की होगी। उनमें से कितनों को सजा हुई। ED के मामले फर्जी हैं। वे भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए केस फाइल नहीं करते। ED का इस्तेमाल विधायकों की खरीद-फरोख्त, सरकार बनाने और तोड़ने के लिए किया जाता है। इसलिए, ED की चार्जशीट पूरी तरह से काल्पनिक है।
वहीं, ED और CBI ने दावा किया है कि शराब लॉबी की मिलीभगत और रिश्वत के साथ दिल्ली की आबकारी नीति को संशोधित करते हुए अनियमितताएं की गईं। शराब लाइसेंस फीस माफ या कम की गई और शराब लाइसेंस लेने वालों को अनुचित लाभ दिया गया। यह भी आरोप लगाया गया कि शराब फर्मों ने इस प्रक्रिया में 12 प्रतिशत लाभ कमाया। जिसमें से 6 प्रतिशत हैदराबाद के बिजनेसमैन अभिषेक बोनीपल्ली जैसे बिचौलियों के माध्यम से सरकारी अफसरों को दिया गया।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान
मामले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है और उनसे पूछताछ की गई है। केस के अन्य आरोपियों में तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं। आप ने दावा किया था कि यह मामला, जो गुजरात चुनावों के दौरान सामने आया था, BJP की ध्यान भटकाने की रणनीति थी। जिसने बाद BJP ने चुनावों में जीत हासिल की। ED अधिकारियों ने सिसोदिया से नौ घंटे तक पूछताछ की थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप