भूकंप के झटके से हिला जयपुर, लोग घरों से बाहर निकले, 4.4 तीव्रता रही

जयपुर। 4.4 तीव्रता के साथ जयपुर में रात 4 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को ज्यादा तेज झटके महसूस हुए। लोग घरों से बाहर निकल आए और कई बस्तियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। कई मकानों में दरारें आने की सूचना है। जो लोग सुबह चार बजे उठ गए थे, वे झठके महसूस करते ही घरों से बाहर दौड़ पड़े।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
लोगों के मुताबिक अलग अलग जगहों पर तीन बार भूकंप के झटके महसूस हुए। पहला झटका सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर, दूसरा 4 बजकर 23 मिनट पर और तीसरा झटका 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र जयपुर से 48 किमी पश्चिम में जमीन से 39 किमी नीचे था। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाल कर इस बारे में जानकारी शेअर की। भूकंप के झटके कालवाड़, चौमूं, रेनवाल व बगरू में महसूस किए गए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप