फिर दिल्ली में आया भूकंप, 24 घंटे में ही दूसरी बार झटके; इस बार राजधानी में ही केंद्र

 
delhi news

दिल्ली में एक बार फिर भूकंप आया है। लगातार दूसरे दिन राजधानी में धरती डोली है। भूकंप का केंद्र वेस्ट दिल्ली में था। इसकी तीव्रता 2.7 बताई गई है।

 

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर भूकंप आया है। लगातार दूसरे दिन राजधानी में धरती डोली है। 4 बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र वेस्ट दिल्ली में जमीन से करीब 5 किलोमीटर भीतर बताया गया है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने इसकी तीव्रता 2.7 बताई है। झटके बेहद हल्के होने की वजह से कम ही लोगों ने इसे महसूस किया। राहत की बात यह है कि हल्के झटके होने की वजह से किसी तरह के नुकसान की संभावना भी न्यूनतम है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इससे पहले मंगलवार रात 10:20 मिनट पर भी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब इसका केंद्र अफगानिस्तान में था। रात को काफी देर तक झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पूरे उत्तर भारत में झटके महसूस किए गए और दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। पाकिस्तान में भूकंप से कई लोग मारे गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

तीन महीने में चार बार भूकंप
दिल्ली एनसीआर में इस साल चार बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। बार-बार धरती के डोलने से लोग आशंकित हैं। भूकंप के मद्देनजर बेहद संवेदनशील जोन में होने की वजह से भी दिल्ली को लेकर अधिक चिंता जताई जाती है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि धरती के नीचे ये हल्के हलचल किसी बड़ी आपदा की ओर तो संकेत नहीं कर रहे हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web