नगर पालिका की लापरवाही के कारण किसानों को उठाना पड़ रहा है खामियाजा

 
pindwara news.png

पिण्डवाड़ा/सिरोही। नगर पालिका की लापरवाही के कारण किसानों को खामियाजा उठाना पड़ रहा है। मामला पिंडवाड़ा शहर के बीआरसी भवन के आगे का है जहाँ पिंडवाड़ा से अजारी जा रहे मार्ग पर पालिका द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे उचित मापदंड के अनुरूप नाला निर्माण नहीं होने से खेतों में पानी का भारी जमाव हो रहा है। पानी भराव से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659


 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

स्थानीय किसानों द्वारा कई मर्तबा उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। नाला निर्माण के द्वारा पालिका की अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण किसानों का जीना दुश्वार हो रहा है। अधिकारियों द्वारा आखिर इस विषय पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है। देखते हैं इस विषय पर प्रशासन क्या संज्ञान लेता है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web