पबजी वाला प्यार: पहनावा बदला, बच्चों के हिंदू नाम, एक गलती ने पाकिस्तानी प्रेमिका की खोला राज

 
Pakistani women

पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची सीमा गुलाम हैदर अपने प्रेमी सचिन से शादी करना चाहती थी। उसने भारत में आकर सचिन के साथ रहने के लिए हिंदू रीति-रिवाज भी जानने शुरू कर दिए थे।

ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची सीमा गुलाम हैदर अपने प्रेमी सचिन से शादी करना चाहती थी। उसने भारत में आकर सचिन के साथ रहने के लिए हिंदू रीति-रिवाज भी जानने शुरू कर दिए थे। सीमा हैदर ने अपना पहनावा भी बदल दिया था। सीमा को खुद का हिंदू जैसा होने का भी काफी फायदा मिला और यहां रहकर उसने बच्चों के नाम भी हिंदू जैसे रख लिए थे।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सचिन के साथ जीवन बिताने के लिए सीमा नहीं चाहती थी कि किसी को पता चले कि वह पाकिस्तान से सरहद पार कर यहां पहुंची है, लेकिन सचिन से शादी के लिए कानूनी सलाह लेने के चक्कर में वह फंस गई। इसके बाद सीमा गुलाम हैदर, उसके कथित प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। जिला अदालत ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

यह खबर भी पढ़ें: पबजी वाला प्यार: ‘मर जाऊंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी’, पाकिस्तानी महिला को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक सचिन के पिता को पाकिस्तानी महिला को संरक्षण देने पर आरोपी बनाया गया है। सचिन के पिता ने सीमा हैदर से कहा था कि उसे इस घर की बहू बनने के लिए हिंदू रीति रिवाज, रहन-सहन और खान-पान सीखना होगा। इसके लिए सीमा तैयार हो गई थी और उसने हिंदू पहनावा शुरू कर दिया था। 

हिंदू रीति-रिवाज और रहन-सहन सीखने के लिए सीमा हैदर पड़ोसी महिलाओं का सहारा लेती थी। पड़ोसी महिलाओं को देखती थी कि वह किस तरह से बातचीत करती हैं और कैसे कपड़े पहनती हैं। सीमा पिछले 50 दिन के अंदर उनके माहौल में ढलने लगी थी। सीमा हैदर सचिन और उसके परिवार को विश्वास दिलाना चाहती थी कि वह उसके प्यार में पाकिस्तान की सरहद पार कर भारत आई है।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

हरियाणा में शिफ्ट होने की योजना थी 
सचिन और सीमा हैदर ने रबूपुरा से भागकर हरियाणा में शिफ्ट होने की योजना बनाई थी। इसके चलते वह पूरी तैयारी के साथ एक जुलाई को घर से भागे थे। सचिन ने सीमा को बताया था कि बल्लभगढ़ में उसके बहनोई रहते हैं। हम उनके पास जाकर शिफ्ट हो जाएंगे, लेकिन वहां जाने से पहले ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दोनों को रास्ते से धर दबोचा था।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

जासूसी का शक बरकरार
सीमा हैदर और सचिन दोनों बार-बार एक दूसरे से प्रेम प्रसंग की बात कर रहे हैं। सीमा का कहना है कि वह सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आई है। लेकिन पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां अभी तक उसकी इस बात से सहमत नहीं है। इसके लिए गहनता से जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

वीडियो कैसेट देखने के लिए वीसीआर खोज रही पुलिस
पुलिस को सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट मिले हैं। सीमा हैदर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक कैसेट उसके बचपन का है और दूसरा उसकी शादी का है, लेकिन यह दोनों वीडियो कैसेट वीसीआर प्लेयर के हैं। पुलिस कैसेट की सच्चाई जानने के लिए वीडियो कैसेट रिकॉर्डर (वीसीआर प्लेयर) खोज रही है ताकि पता चल सके कि वास्तव में दोनों कैसेट सीमा के बताए अनुसार ठीक है या उनमें कुछ और है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सीमा और सचिन के मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे
जासूसी का शक उजागर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियां और पुलिस इस प्रकरण की पूरी गहनता से जांच कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन से बरामद हुए सभी मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे ताकि उनके बारे में जानकारी की जा सके। मोबाइल की कॉल डिटेल और उसके अंदर के डाटा से दोनों की सच्चाई का भी पता चल सकेगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web