मुंबई में बुलडोजर चला दर्जनों फिल्म स्टूडियो पर, कुदाल लेकर पहुंची बीजेपी क्यों मना रही जश्न?

इन पांचों स्टूडियो को अस्थाई ढांचा बनाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने एक विशाल ढांचा खड़ा कर रखा था जिसमें ढेर सारा स्टील और कंक्रीट सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।
मुंबई। मुंबई के मलाड इलाके में दर्जनों 'अवैध' रूप से बने फिल्म स्टूडियो को बुलडोजर से गिरा दिया गया। भाजपा बुलडोजर कार्रवाई को अपनी जीत बताकर जश्न मना रही है। भाजपा ने आरोप लगाया कि इन फिल्म स्टूडियो को महा विकास अघाड़ी सरकार के संरक्षण में बनाया गया था। अब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के एक आदेश के बाद कार्रवाई शुरू की है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहे भाजपा नेता किरीट सोमैया अपने समर्थकों के साथ कुदाल लेकर घटनास्थल की ओर जाते देखे गए। उन्होंने आरोप लगाया था कि स्टूडियो बिना अनुमति के बनाए गए और महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) का उल्लंघन करते हुए फर्जी दस्तावेजों पर आधारित थे।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इन पांचों स्टूडियो को अस्थाई ढांचा बनाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने एक विशाल ढांचा खड़ा कर रखा था जिसमें ढेर सारा स्टील और कंक्रीट सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। एनजीटी की वेस्टर्न जोन बेंच ने गुरुवार को मड आइलैंड में पांच स्टूडियो के विध्वंस पर रोक को रद्द कर दिया था। बेंच ने स्टूडियो संचालकों द्वारा दायर एक याचिका को खारिज करते हुए उन्हें आगे के संचालन से भी रोक दियाा।
#WATCH |BMC Commissioner Iqbal Chahal knew of this illegal scam but didn't take action.We approached court which questioned BMC on how illegal constructions were allowed.Requested CM&Dy CM to order probe into this:Kirit Somaiya,BJP on "illegally built" film studios in Madh,Mumbai pic.twitter.com/QJRMbg81a2
— ANI (@ANI) April 7, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
भाजपा नेता सोमैया ने कहा कि बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल इस अवैध घोटाले के बारे में जानते थे लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, "हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने बीएमसी से सवाल किया कि अवैध निर्माण की अनुमति कैसे दी गई।" किरीट सोमैया ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इसकी जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप