भारतीय फैंस को चिढ़ाने वाला बयान दिया ग्रेग चैपल ने, बोले- वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा हो तो दुखी मत होना

 
team india

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर चैपल ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय फैंस को चिढ़ाने वाला बयान दिया है। उन्होंने मेजबान भारत को वर्ल्ड कप का दावेदार तो बताया लेकिन साथ ही एक तीखी बात भी कह दी।

नई दिल्ली। भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। भारत पहली बार पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबान की थी और खिताब अपने नाम किया था। भारत को एक बार फिर ट्रॉफी का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का दावेदार मानते हैं। लेकिन चैपल ने भारत की दावेदारी का जिक्र करते हुए भारतीय फैंस को चिढ़ाने वाली बात कह दी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अगर वर्ल्ड कप में राह से भटक जाए तो उनके फैन को दुखी नहीं होने चाहिए। बता दें कि चैपल 2005 से 2007 तक भारत के कोच रह चुके हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

दरअसल, चैपल से रेवस्पोर्ट्ज पर बातचीत के दौरान सवाल पूछा गया कि जब साल 2011 में वर्ल्ड कप खेला गया था तो तीन एशियाई टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थीं, जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका थे। क्या ऐसा होम एडवांटेज के कारण हुआ था? आप इस बार चीजों को किस तरह से होते हुए देख रहे हैं? इसके जवाब में चैपल ने कहा, ''होम एडवांटेज से बहुत बड़ा अंतर पैदा होता है और मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय टीम घर पर अहम दावेदार के रूप में अपने अभियान को शुरू करेगी। जब मैं भारत का कोच था तो मैंने एक बात गौर किया था कि भारतीय घरेलू मैदान पर किसी भी चुनौती से निपटने में बहुत सहज होते हैं।''

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

चैपल ने आगे कहा, ''ऐसा मुझे भारतीय चेंज रूम के अंदर बैठकर बाहर देखने पर स्पष्ट रूप से लगता था और यह नहीं बदला है। रोहित शर्मा (कप्तान) और राहुल द्रविड़ (हेड कोच) के नेतृत्व में मौजूदा भारतीय टीम काफी अच्छी है। मुझे लगता है कि घरेलू परिस्थितियों में उनके पास अच्छा मौका है। हालांकि, फिर भी इस तरह के टूर्नामेंट को जीतना कभी आसान नहीं होता। अगर आप भारतीय फैन हैं तो मैं सावधानी बरतने का आग्रह करूंगा। सावधानी के साथ आशावादी बनें। हालांकि, भारत के पास बहुत अच्छा मौका होगा लेकिन अगर चीजें आपके अनुकूल नहीं रहती है तो आपको दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि खेल में ऐसा हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी बहुत अच्छी टीमें हैं। आईपीएल की वजह से खिलाड़ी यहां की परिस्थितियां समझने लगे हैं।''

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web