Dhruv Helicopter: केरल में ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग, 1 ट्रेनी घायल, बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली। केरल में रविवार को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंडियन कोस्ट गार्ड के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव मार्क 3 हेलिकॉप्टर की टेस्ट उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जिस समय हेलिकॉप्टर की लैंडिग कराई गई उस समय वह 25 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। इस घटना से बड़ा हादसा होते होते बच गया। हालांकि एक ट्रेनी का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। बता दें कि ALH को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है। इसका इस्तेमाल कोस्ट गार्ड्स के अलावा थलसेना, नौसेना और वायु सेना की ओर से किया जाता है। यह हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की इस महीने की दूसरी घटना है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मुंबई में हुई घटना के बाद ALH हेलिकॉप्टरों की उड़ान भरने से एहतियाती तौर पर रोक लगा दी गई थी। कहा गया था कि जब तक जांचकर्ताओं को हेलिकॉप्टर दुर्घटना की वजह का पता नहीं चलता है, तब तक ये रोक लगी रहेगी। रोक हटाने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड लगातार काम कर रही है। आपको बता दे, मुंबई से रेग्युलर उड़ान पर निकले भारतीय नौसेना काे ALH की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
यह खबर भी पढ़ें: गजब! एयरपोर्ट पर 54 यात्री बस में करते रहे इंतजार और बिना लिए बेंगलुरु से उड़ गई फ्लाइट
घटना 8 मार्च को सुबह हुई थी जब नौसेना यह हेलिकॉप्टर पेट्रोलिंग के लिए निकला था। पावर और हाइट की कमी के कारण पायलट ने हेलिकॉप्टर को पानी पर ही उतारा। टेक्निकली इसे डिचिंग कहते हैं, यानी पानी पर इमरजेंसी लैंडिंग करना। तीनों क्रू मेम्बर हेलिकॉप्टर से बाहर निकल आए, इसके बाद नौसेना ने तुरंत खोज और बचाव ऑपरेशन चलाकर क्रू के तीन सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप