पंजाब में अमृतपाल समर्थकों का प्रदर्शन जारी, एक तरफ का रास्ता देर रात खोला था, सुबह एयरपोर्ट रोड फिर किया जाम

अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बाद भ्रामक सूचनाएं रोकने के लिए मोहाली में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को एसएमएस भेजने की सेवाएं बंद कर दी गईं। डीसी आशिका जैन ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग और पंजाब सरकार के आदेश के मुताबिक इंटरनेट सेवा बंद की गई है।
नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के विरोध में शनिवार शाम को वाईपीएस चौक पर धरने पर बैठे कौमी इंसाफ मोर्चा में शामिल निहंगों ने तलवारों के साथ नारेबाजी की थी। इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा सिंह शहीदां की तरफ कूच किया और एयरपोर्ट रोड पर जाम लगा दिया। इसके बाद देर रात ढाई बजे एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सूत्रों के अनुसार, कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्य वापस वाईपीएस चौक लौट गए लेकिन अमृतपाल के समर्थक एयरपोर्ट रोड पर ही बैठे रहे। वहीं रविवार सुबह एक बार फिर एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया गया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
आठ फरवरी को मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर हुई थी झड़प
वाईपीएस चौक पर सात जनवरी से धरनाकारी बंदी सिखों की रिहाई के लिए धरने पर बैठे हैं। चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर कौमी इंसाफ मोर्चे में शामिल निहंगों और पुलिस के बीच आठ फरवरी 2023 को हिंसक झड़प हो गई थी। इसमें पंजाब पुलिस के साथ चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारी भी घायल हो गए थे। इसके बाद से मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप