दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की चाकू मारकर हत्या, क्लास करने के दौरान शुरू हुआ था विवाद, पुलिस ने शुरू की जांच

 
university of delhi

पुलिस ने बताया कि पश्चिम विहार में रहने वाले निखिल चौहान पर कॉलेज गेट के बाहर चाकू मार दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। 

 

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र की कॉलेज के बाहर सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। साउथ कैंपस स्थित आर्य भट्ट कॉलेज में रविवार दोपहर को कॉलेज के गेट पर छात्र पर चाकू से हमला किया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना के संबंध में उन्हें चरक पालिका अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने पुलिस को बताया था कि उनके अस्पताल में एक घायल छात्र को लाया गया है, जिसपर चाकू से हमला किया गया था। हालांकि, छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि जिस छात्र की मौत हुई है वो पश्चिम विहार का रहने वाला था। मृतक छात्र की पहचान निखिल चौहान के रूप में की गई है।  

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पुलिस के मुताबिक, 19 साल का निखिल बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रथम वर्ष का छात्र था। करीब 7 दिन पहले कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी।

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला। इसी दौरान उसने निखिल के सीने पर चाकू मार दिया। निखिल को हमले में घायल होने के बाद चरक पालिका अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पुलिस के मुताबिक, निखिल पर हमला कर उसकी हत्या करने में कॉलेज के छात्र ही शामिल हैंं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। घटना में तीन से ज्यादा छात्र शामिल हैंं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web