Delhi Liquor Scam: AAP सांसद संजय सिंह का आरोप, थर्ड डिग्री टॉर्चर कर जबरन बयान लिखवा रही ED 

ED ने चंदन रेड्डी नाम के व्यक्ति को इतना पीटा कि उनके कान के पर्दे फाड़ दिए। संजय ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई। 
 
Delhi Liquor Scam: AAP सांसद संजय सिंह का आरोप, थर्ड डिग्री टॉर्चर कर जबरन बयान लिखवा रही ED 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ED पर गंभीर आरोप लगाए। ED के अफसर थर्ड डिग्री टॉर्चर देकर लोगों से जबरन बयान लिखवा रहे हैं। ED ने चंदन रेड्डी नाम के व्यक्ति को इतना पीटा कि उनके कान के पर्दे फाड़ दिए। संजय ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई। चंदन रेड्डी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें लिखा है कि ED के अफसरों ने मुझसे उन कागजातों पर दस्तखत कराई, जिनकी जानकारी मुझे नहीं थी, जो फैक्ट मुझे पता नहीं थे। दस्तखत न करने पर इतना मारा कि मेरे कान के पर्दे फट गए। चंदन रेड्डी ने अपनी याचिका में बताया, वहां कुछ ऐसे लोग थे जो ED अधिकारी नहीं थे और उन्होंने मारपीट की। संजय सिंह ने सवाल किया कि वो कौन से गुंडे हैं, जो ED ऑफिस में मारपीट कर जबरन बयान लिखवाते हैं। इसका खुलासा होना चाहिए।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

संजय सिंह का कहना है की, ED अब इंफोर्समेंट डिक्टेटरशिप बन गई है। ED दबाव बनाकर, थर्ड डिग्री टॉर्चर कर झूठे बयान लिखवा रही है। चंदन रेड्डी के अलावा ED ने अरुण पिल्लई, समीर महेंद्रू, भूषण बेलगावी, मनासामी प्रभूने, राघव रेड्‌डी को भी प्रताड़ित किया है। इन्होंने भी कोर्ट में यह कहा कि हमें और हमारे परिवार को प्रताड़ित कर बयान लिए गए और लिखवाए गए। साथ ही, संजय सिंह ने यह भी कहा, ये वो लोग हैं जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लेकर आए थे। उन्होंने दावा किया कि सब साबित करता है कि दिल्ली आबकारी घोटाला नहीं, बल्कि हिटलर के गैस चैंबर में ED गन पॉइंट पर बयान लिखवा रही है। सारा झूठा और बेबुनियाद मामला बना रही है। झूठे आधार पर आप कैसे मुकदमा बना सकते हैं। झूठे बयान बनाने वालों पर मुकदमा होना चाहिए। 

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

वहीं, संजय सिंह ने आरोप लगाया कि लोगों को बेटियों के नाम की धमकी देकर दस्तखत कराए जा रहे हैं। एक व्यक्ति को कहा गया तेरी बेटी कॉलेज कैसे जाएगी हम देखेंगे। अरुण पिल्लई की पत्नी, बेटी को डराया धमकाया गया। समीर महेंद्रू ने कोर्ट में लिखकर कहा कि उनसे जबरन बयान लिया गया। आबकारी मामले में ही यह सारे बयान लिए गए। जिसे घोटाला बताया जा रहा है। संजय सिंह ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया के PS रिंकू को लगातार प्रताड़ित किया गया। मैं संसद में इसका जवाब भी दूंगा, ED के अधिकारियों को बुलाया जाए। ये कैसे लोगों को मार रहे हैं? क्या ये कानून से ऊपर हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web