दिल्ली LG ने कहा, सरकार से तकरार में लिमिट क्रॉस हुई, केजरीवाल की तारीफ की, जानें और क्या कहा...

मुख्यमंत्री ने भी पुराने गिले शिकवों को मामूली बताकर लोकतंत्र के सम्मान की बात कह डाली। 

दिल्ली LG ने कहा, सरकार से तकरार में लिमिट क्रॉस हुई, केजरीवाल की तारीफ की, जानें और क्या कहा...

नई दिल्ली। दिल्ली में उपराज्यपाल (LG) और मुख्यमंत्री की राजनीतिक लड़ाई हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन शुक्रवार को नजारा कुछ बदला-बदला सा था। LG विनय कुमार सक्सेना ने बजट सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल की खूब तारीफ की। वहीं मुख्यमंत्री ने भी पुराने गिले शिकवों को मामूली बताकर लोकतंत्र के सम्मान की बात कह डाली। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

उपराज्यपाल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में बोलने की कुछ मर्यादाएं टूटी हैं। लेकिन इससे संबंध नहीं टूट सकते। कई बाधाओं के बाद भी केजरीवाल सरकार ने अच्छे काम किए हैं। मैं एक बात कहना चाहता हूं जो एक पेड़ ने हवा के लिए कही है, वो मेरे पत्ते रोज गिराती है पर उससे मेरा रिश्ता कभी खत्म नहीं होता। इस पर CM केजरीवाल ने कहा, मैं यह जानता हूं कि ये बहुत मामूली बातें हैं लेकिन लोकतंत्र का सम्मान होना चाहिए। यदि 2 करोड़ लोगों ने सरकार को चुना है तो उसे काम करने देना चाहिए। यदि आप काम नहीं करने देंगे और काम के बीच बाधा बनेंगे तो यह ठीक नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार

विधानसभा में अपने अभिभाषण के दौरान LG ने कहा कि दिल्ली में नए अस्पतालों के निर्माण से मरीजों के लिए 16 हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था होगी। बीते सालों में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार नतीजे आए। सरकार ने दिल्ली बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंड्री एजुकेशन की स्थापना की। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के दूसरे चरण का कार्य पूरा हो गया है। सरकार द्वारा शिक्षा पर ध्यान देने के कारण छात्र अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

सत्र की शुरुआत में सदन में LG सक्सेना के अभिभाषण हो रहा था। इस दौरान भाजपा और आप विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विपक्षी दल भाजपा के विधायक रद्द की जा चुकी शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने मार्शल को तीन विधायकों को सदन से बाहर ले जाने का आदेश दिया। इसके बाद LG का भाषण दोबारा शुरू हुआ।

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

वहीं, केजरीवाल ने उपराज्यपाल के भाषण के दौरान भाजपा के दखल को सदन की मर्यादा के विपरीत बताया। यह एक तरह से सदन की अवमानना है। इस पर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इस मामले को उचित समिति के पास भेजा गया है। LG के भाषण के दौरान डिस्टरबेंस नहीं होना चाहिए। बता दें कि सौरभ भारद्वाज ने LG के भाषण के दौरान डिस्टर्ब किए जाने पर भाजपा विधायकों पर कार्यवाही की मांग की थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web