तूफान बिपरजॉय बढ़ा राजस्थान की तरफ, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

 
Rajasthan Weather

Cyclone Biparjoy BIG Update: भयानक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कच्छ में जखाऊ तट में एंट्री के साथ ही तबाही मचाना शुरू कर दी है। तेज हवाओं की रफ्तार 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है।

 

जयपुर। Cyclone Biparjoy BIG Update: भयानक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कच्छ में जखाऊ तट में एंट्री के साथ ही तबाही मचाना शुरू कर दी है। तेज हवाओं की रफ्तार 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। गुजरात के 7 जिलों और 450 से ज्यादा गांव अलर्ट पर हैं। तूफान तट से टकराने के बाद धीमी रफ्तार से राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मौसम विभाग के अनुसार तूफान आज शाम तक राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा। तूफान के कारण विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है साथ ही सावधानी बरतने की भी अपील की है। प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटी है और आपदा प्रबंधन की सारी टीमें तैनात कर दी है। इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण राजस्थान में पड़ने वाला है, जिससे भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

गुजरात में अब भी तेज बारिश
गुजरात में अब भी तेज बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी है। तूफान के कारण कई पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। 920 से ज्यादा गांवों में बिजली सुविधा ठप है और लैंडफॉल के कारण दो लोगों की मरने की खबर भी सामने आ रही है। हर जगह पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम तैनात की गई है।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

लोकल ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान
मौसम विज्ञान के मुताबिक 16 और 17 जून को कई जिलों में रेड अलर्ट रहेगा। अलर्ट के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों का संचालन 16 व 17 जून को रद्द कर दिया है। रेलवे ने जोधपुर, बाड़मेर से चलने वाली ट्रेनों को गुरुवार शाम को रद्द करने का निर्णय किया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 04841 जोधपुर - भिलड़ी, 04842 भिलड़ी जोधपुर, 14893 जोधपुर पालनपुर, 14894 पालनपुर जोधपुर, 04881 बाडमेर मुनाबाव, 04882 मुनाबाव बाडमेर, 14895 जोधपुर बाडमेर, 14896 बाड़मेर जोधपुर, 04839 जोधपुर बाडमेर, 04840 बाडमेर जोधपुर, 04843 जोधपुर बाड़मेर, 04844 बाड़मेर जोधपुर अगले दो दिन तक नहीं चलेगी। इनके अतिरिक्त चलने वाली अन्य ट्रेनें चलेंगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web