चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बढ़ रहा तेजी से आगे, इन राज्यों में होगी भारी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी

IMD Rainfall Alert, Weather Forecast: चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' को देखते हुए, भारतीय तटरक्षक गुजरात, दमन और दीव के मछली पकड़ने वाले मछुआरों, नाविकों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।
नई दिल्ली। IMD Rainfall Alert, Cyclone Biparjoy, Weather Forecast : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे और तेज हो रहा है। यह उत्तर-उत्तर पूर्व की दिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में चक्रवाती तूफान के और तीव्र होने की संभावना है, जिसकी वजह से कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह बिपरजॉय चक्रवात अक्षांश 16.7N और देशांतर 67.4E के पास, गोवा से लगभग 700 किमी WNW, मुंबई से 620 किमी WSW, पोरबंदर से 600 किमी SSW और कराची के 910 किमी S पर केंद्रित है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अरब सागर में बन रहे गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' को देखते हुए, भारतीय तटरक्षक क्षेत्र - उत्तर पश्चिम ने गुजरात, दमन और दीव के मछली पकड़ने वाले मछुआरों, नाविकों को आवश्यक सावधानी और सुरक्षा उपाय करने की सलाह देने के की शुरुआत की है। भारतीय तट रक्षक यूनिट्स जहाजों, विमानों और रडार स्टेशनों के माध्यम से समुद्र में जहाजों को नियमित एडवाइज दे रही हैं। पिछले एक हफ्ते से, भारतीय तट रक्षक के सभी तट प्रतिष्ठान मछुआरों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि चक्रवात के मद्देनजर पर्याप्त सावधानी बरती जा सके।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मॉनसून और चक्रवाती तूफान के बीच कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है। एक तरफ जहां तेजी से चक्रवात आगे बढ़ रहा है, तो वहीं मॉनसून भी नॉर्थईस्ट की ओर बढ़ रहा है। अगले पांच दिनों तक नॉर्थईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, मणिपुर, मिजोरम में 10 से 12 जून तक तीन दिनों तक भारी बरसात होगी। वहीं, आठ जून को केरल से मॉनसून की एंट्री हुई थी, जिसके बाद वहां भारी बारिश हो रही है। केरल, तटीय कर्नाटक में अगले तीन दिनों तक और लक्षद्वीप में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी भारत की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 से 13 जून को भारी बारिश होगी। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप पर भी 11 जून तक भारी बारिश का अलर्ट है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
उत्तराखंड में कल से चार दिनों तक भारी बारिश
अगले चार दिनों तक उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 जून से 13 जून तक उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने कहा कि 11 जून को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 12-13 जून को, आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और तूफान (हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे तक) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप