Cryptocurrency Market: निर्मला सीतारामन ने क्रिप्टो को लेकर दी चेतावनी, कहा- तुरंत ध्यान देने की जरूरत

G20 Meet: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने चेतावनी दी है और कहा है सभी को इसकी ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
नई दिल्ली। Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अलर्ट करते हुए कहा कि सभी को इसकी ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोशिश करना चाहिए कि किसी तरह के अर्थव्यवस्था को नुकसान भी नहीं हो और क्रिप्टो संपत्ति पर लाभ का भी नुकसान न हो। वित्त मंत्री ने वाशिंगटन डीसी में जी20 की बैठक के दौरान ये बाते कहीं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
निर्मला सीतारामन ने शुक्रवार को आईएमएफ के मुख्यालय में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के साथ "क्रिप्टो एसेट्स के मैक्रोफाइनेंशियल इम्प्लिकेशन्स" पर विचार-मंथन सत्र में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपने विचार रखें। उन्होंने इसपर व्यापक नियम को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा। बता दें कि भारत वर्तमान में G20 की अध्यक्षता कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
G20 देशों के बीच क्रिप्टो की चर्चा तेज
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर G20 देशों के बीच चर्चाएं तेज हैं, जिस कारण इन देशों के बीच क्रिप्टो एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है। कई देश इसे लेकर सहमति जता रहे हैं तो कुछ देश का मत अलग है। इस मुद्दे पर एक्सपर्ट्स ने भी जानकारी दी है। निर्मला सीतारामन ने कहा कि G20 नीति और नियामक ढांचे के प्रमुख तत्वों को सामने लाने में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (FSB) के काम को स्वीकार किया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
क्रिप्टो संपत्ति के लिए सिंथेसिस पेपर की आवश्यकता
वित्त मंत्री ने कहा कि एक सिंथेसिस पेपर की आवश्यकता है, जो क्रिप्टो संपत्ति के मैक्रोइकॉनॉमिक और नियामक को इटीग्रेट किया जा सके। उन्होंने कहा कि G20 सदस्यों के बीच क्रिप्टो संपत्तियों पर विश्व स्तर पर नियम लागू होना चाहिए। इसमें इकनोमी जोखिम और निवेश रिस्क आदि का ध्यान रखा जाए।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पिछले कुछ दिनों क्रिप्टो में तेजी
ग्लोबल और भारतीय क्रिप्टो मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी के कई कॉइन तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बिटकॉइन और ईथर के अलावा टॉप डिजिटल कॉइन ने बढ़ोतरी दर्ज की है। शुक्रवार को क्रिप्टो मार्केट 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप