अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए तानाशाही पर उतरी कांग्रेस सरकार: आशा मीना

 
pulwama martyrs wife protest

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना ने जयपुर एसएमएस अस्पताल पहुंचकर डा. किरोडी लाल मीना की पूछी कुशलक्षेम

सवाई माधोपुर। पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के समर्थन में धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद डा. किरोडी लाल मीना को जबरन पुलिस द्वारा हिरासत में लेने व अपने हक के लिए लड रही वीरांगनाओं के घरों पर पुलिस पहरा लगवाने के मामले में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना ने गहरा रोष जताया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मीना ने बताया कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब तानाशाही पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान होने वाले शहीदों की वीरांगनाओं की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश के मुखिया के इशारे पर पुलिस द्वारा डा. किरोडी लाल मीना व समर्थकों के साथ किए गए दुर्व्यहार के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि समय रहते दोषी पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों पर कार्रवाई नहीं की गई तो, इसके विरोध में आमजन को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। 

pulwama

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

उन्होंने बताया कि वीरांगनाओं के हितों की रक्षार्थ संघर्षरत डा. किरोडी लाल मीना के साथ एक आतंकवादी जैसा व्यवहार करना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं था। लोकतंत्र में अपने हक व अधिकारों की लडाई के लिए धरना देना सभी का अधिकार है। लोकतंत्र में मिले अधिकारों का दमनात्मक नीति अपनाकर कुचला हिटलरशाही की श्रेणी में आता है। मुख्यमंत्री को इस पर विचार करना चाहिए। 

pulwama  2

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

जयपुर एसएमएस पहुंचकर पूछी कुुशलक्षेम
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना ने शनिवार को जयपुर एसएमएस अस्पताल पहुंचकर गत दिवस जयपुर में पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लेने के दौरान गर्दन में चोट लगने से एसएमएस में भर्ती राज्यसभा सांसद डा. किरोडी लाल मीना की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान आशा मीना ने सांसद को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप जनता के हितों के लिए संघर्ष करते रहिए। सवाई माधोपुर की ही नहीं,बल्कि पूरे प्रदेश की जनता आपके साथ है। इससे पूर्व उन्होंने जयपुर में भाजपा की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

विरोध प्रदर्शन में सवाई माधोपुर से आशा मीना के साथ पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह राठोड, चंदन सिंह नरुका, पार्षद प्रीतम सिंह चौधरी, बबीता नरुका, कमलेश जैलिया, रामपाल बालोत, सत्यनारायण धाकड सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web