जयपुर के सिटी पार्क में बेहतर रखरखाव के लिए न्यूनतम प्रवेश शुल्क का किया आमजन ने स्वागत

 
city park jaipur

जयपुर। बेहद कम समय में लोकप्रियता का शिखर छू चुके जयपुर के सिटी पार्क में प्रवेश के लिए न्यूनतम शुल्क लगाने पर आमजन ने सुखद प्रतिक्रिया देते हुए इस कदम का स्वागत किया है। प्रदेश के कई जिलों से आए स्थानीय पर्यटकों ने विश्वास जताते हुए कहा कि न्यूनतम शुल्क से न केवल पार्क के रखरखाव में मदद मिलेगी बल्कि असमाजिक तत्वों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगेगी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मंडल की सचिव अल्पा चौधरी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, आवासन अभियंता केके दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को विधिवत तरीके से टिकट व्यवस्था को प्रारंभ करवाया। पहले दिन जगह-जगह क्यूआर कोड लगाए गए थे तथा कैश काउंटर पर ऑफलाइन पेमेंट के साथ ऑनलाइन की भी सुविधा दी गई थी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सुबह आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स ने प्रातः 6 बजे से 9 तक प्रवेश शुल्क ना लेने और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निशुल्क प्रवेश के लिए खुशी जाहिर की। 75 वर्षीय किशन पारवानी ने कहा कि कुछ लोग शाम को आना पसंद करते हैं। ऐसे में साल भर के लिए 999 का रियायती पास वॉकर्स के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। उल्लेखनीय है कि आमजन पार्क के वैभव और सौंदर्यीकरण के चलते इसमें प्रवेश के लिए 50 रुपए प्रवेश शुल्क की उम्मीद कर रहे थे लेकिन मंडल ने आमजन की भावना का ध्यान रखते हुए न्यूनतम 20 रुपए प्रवेश शुल्क निर्धारित किया।

झुंझुनू से आए मोहित सुंडा ने कहा कि शहर के अन्य पार्कों मसलन किशन बाग में 50 रुपए, कुलिश स्मृति वन में 30, जलधारा में 30 में रामनिवास बाग स्थित सावन भादो में 20 का प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। ऐसे में केवल 20 रुपए प्रवेश शुल्क किसी भी स्तर पर ज्यादा नहीं है। काबिले गौर है कि प्रदेश के अलावा देश के अन्य शहरों में स्थित मशहूर पार्कों में भी टिकटिंग की व्यवस्था काफी समय से संचालित हो रही है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ऑफलाइन और ऑनलाइन पेमेंट से खुश नजर आए आमजन
पार्क में आए लोगों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड से पेमेंट को सराहा। परिसर में जगह-जगह क्यूआर कोड प्रदर्शित किए गए जिनसे आसानी से पेमेंट हो पा रहा था। आमजन गूगल प्ले स्टोर से सिटी पार्क जयपुर ऐप डाउनलोड कर आसानी से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर रहे थे। आईसीजी गर्ल्स कॉलेज से आई निकिता ने कहा कि ऐप से टिकट लेने के बाद वह चंद मिनटों में बिना किसी परेशानी के आसानी से पार्क में प्रवेश कर सकी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web