छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, बम धमाके में 10 DRG जवानों समेत 11 की मौत

 
chattisgarah news

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ा IED धमाका हुआ है। धमाके में 10 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की सूचना है। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने आईईडी फिट कर दिया था। कुछ पुलिकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है।

 

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बुधवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ। दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट से वाहन के चालक समेत 11 डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों की मौत हो गई। दंतेवाड़ा के अरनपुर के पास जवानों के ले जा रहा वाहन नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया। बड़े धमाके के साथ वाहन के परखच्चे उड़ गए तो इसमें बैठे जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अधिकारियों ने बताया कि माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में अभियान में शामिल डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए और एक वाहन चालक की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा हमले की निंदा की है और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं छत्तीसगढ़ में पुलिस पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं हमले में अपनी कुर्बानी देने वाले बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ है।'

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जाहिर किया है। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम से फोन पर बात की है और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। बघेल ने कहा कि कहा कि यह लड़ाई अंतिम दौर में है और नक्सलियों को किसी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

हमले में इनकी गई जान
प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढ़ी
प्रधान आरक्षक क्रमांक 964 मुन्ना राम कड़ती
प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो
नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी
नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम
नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी
नव आरक्षक क्रमांक 88 हरिराम मण्डावी
गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम
गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी 
निजी वाहन चालक- धनीराम यादव

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web