CBSE Board Exam Date : सीबीएसई बोर्ड ने जारी की एग्जाम की तारीख, इस दिन से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

नई दिल्ली। देशभर में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। इन परीक्षाओं के लिए अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। 10वीं (Class 10 Exam) और 12वीं (Class 12 Exam) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। सीबीएसई बोर्ड की ये परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर अप्रैल तक चलेंगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
12वीं कक्षा के इन विषयों की तिथि में बदलाव किया गया है
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 अप्रैल को खत्म होंगी। सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं जो पहले 4 अप्रैल को होने वाली थीं, अब 27 मार्च को आयोजित की जाएंगी। इससे पहले 4 अप्रैल को 12वीं कक्षा की उर्दू, संस्कृत, कर्नाटक संगीत और कराधान आदि की परीक्षा होनी थी। हालांकि नए शेड्यूल के मुताबिक अब ये परीक्षाएं 27 मार्च को ही कराई जाएंगी।
यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान
परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी
सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी और दोपहर 1:30 बजे खत्म होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक 10वीं कक्षा की पहली परीक्षा पेंटिंग है। वहीं, 27 फरवरी को दसवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। साइंस की परीक्षा 4 मार्च को होगी। 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा होगी।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
इन तारीखों पर है 12वीं की परीक्षा
वहीं, 12वीं की पहली परीक्षा 15 फरवरी को उद्यमिता की होगी। 20 फरवरी को हिंदी, 24 फरवरी को अंग्रेजी, 28 फरवरी को रसायन विज्ञान, 2 मार्च को भूगोल, 6 मार्च को भौतिकी, 9 मार्च को कानूनी अध्ययन, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को जीव विज्ञान और 17 मार्च को अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी. 20 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 25 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 29 मार्च को हिस्ट्री, 31 मार्च को अकाउंटेंसी, 1 अप्रैल को होम साइंस और 3 अप्रैल को सोशियोलॉजी की परीक्षा होगी। इसके बाद चार अप्रैल को होने वाली उर्दू, संस्कृत व कराधान आदि की परीक्षा अब 27 मार्च को होगी। इसके बाद 5 अप्रैल को मनोविज्ञान की अंतिम परीक्षा होगी। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर पूरी डेट शीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप