कैप्टन मोदी...विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्रिकेट के अंदाज में बताया कैसे काम करती है सरकार

 
pm modi and ravi shankar

सरकार कैसे काम करती है, इस चीज को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेहद रोचक अंदाज में बताया। क्रिकेट का उदाहरण देते हुए बताया कि कप्तान मोदी के नेतृत्व में सुबह 6 बजे नेट प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं।

 

नई दिल्ली। सरकार कैसे काम करती है, इस चीज को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को बेहद रोचक अंदाज में बताया। जयशंकर ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए बताया कि कप्तान मोदी के नेतृत्व में हम सुबह छह बजे से नेट प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं। भारतीय विदेश मंत्री ने यह बातें रायसीन डायलॉग में बोलते हुए कहीं। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, इस दौरान एस जयशंकर ने फिल्मी उदाहरण भी दिए। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के रिश्ते को फिल्म आरआरआर का रेफरेंस देते हुए परिभाषित किया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

गेंदबाज हैं कप्तान मोदी
जयशंकर ने कहा कि हमारे कप्तान प्रधानमंत्री मोदी हैं। उनके नेतृत्व में हम सुबह 6 बजे से नेट प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं, जो देर रात तक चलती रही है। उन्होंने आगे कहा कि जब टीम का कप्तान गेंदबाज हो तो उसे पता होता है कि बॉलिंग किससे करानी चाहिए। इस हिसाब से कैप्टन मोदी ने अपने गेंदबाजों को अच्छी छूट दे रखी है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम चाहते हैं कि बतौर गेंदबाज जब भी आपके पास मौका हो, आप विकेट जरूर लें। रायसीना डायलॉग का आयोजन ऑर्ब्जवर रिसर्च फाउंडेशन भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर कर रही है। इस आयोजन में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी मंच पर मौजूद थे। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

कई बार कड़े फैसले लेने होते हैं
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि सरकार चलाते हुए कई बार कड़े फैसले भी लेने होते हैं। उन्होंने लॉकडाउन को एक ऐसा ही कड़ा फैसला बताया। जयशंकर ने आगे कहा कि आज पीछे मुड़कर देखें तो समझ आता है कि अगर हमने वह फैसला न लिया होता तो क्या होता? इसके बाद विदेश मंत्री ने भारत की विदेश नीति में बढ़ती रुचि की बात की। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दुनिया अब बहुत कठिन जगह हो गई है। बहुत से लोग दुनिया में रुचि ले रहे हैं। दूसरी वजह, भारत का बढ़ता वैश्वीकरण है। इसके बाद उन्होंने फिर से क्रिकेट का उदाहरण दिया और कहा कि हम क्रिकेट टीम की तरह केवल घरेलू मैदानों पर ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के अलग-अलग मैदानों पर जीत हासिल करना चाहते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web