इनोवा के परखच्चे उड़े बस की टक्कर से, कार में बुरी तरह फंस गए 10 लोगों के शव

 
Innova's tested bus collided

मैसूर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें 2 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि राहत और बचाव का काम जारी है। शवों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक घायल को शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

नई दिल्ली। मैसूर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक शख्स बाल-बाल बच गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लतकर ने बताया कि यह दुर्घटना तिरुमकूडलु-नरसीपुर के पास हुई।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

यहां एक बस से इनोवा की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू जारी है। शवों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एक घायल को शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। आस-पास मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इनोवा में सवार 10 लोगों की हुई मौत
बताया जा रहा है कि इनोवा में 11 लोग बैठे थे और छुट्टियां मनाने के बाद मैसूर जा रहे थे। इससे पहले वह चामुंडी हिल्स, मेल माहादेश्वरा हिल्स और बिलिगिरिरंगा हिल्स देखने गए थे। यह सभी बेल्लारी के पास संगनकल्लु गांव के रहने वाले थे। इन्हें ट्रेन से शाम 5 बजे गांव जाना था। पुलिस हादसे की वजह तलाशने में जुटी है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

छुट्टियां मनाकर आ रहा था परिवार
कर्नाटक में मैसूर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत गई। जान गंवाने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लतकर ने बताया कि तिरुमकूडलु-नरसीपुर के पास एक निजी बस और एक कार बीच भिड़ंत हुई है। अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में सवार एक शख्स बच गया है और उसका इलाज चल रहा है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web