'खून गरम रखना पड़ेगा', भड़काऊ बयानबाजी पलवल की हिंदू महापंचायत में

हरियाणा के पलवल में हिंदू समाज की ओर से आयोजित महापंचायत में भड़काऊ बयानबाजी का मामला सामने आया है। बैठक में हथियार उठाने का आह्वान किया गया है और सरकार से हथियारों के लाइसेंस जारी किए जाने की मांग उठाई गई। महापंचायत में गोरक्षक दल से जुड़े सदस्य ने कहा, 'आज करो या मरो की स्थिति है।'
नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह हिंसा की आग में आसपास के जिलों में भी लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया था। माहौल को शांत करने में शासन से लेकर प्रशासन तक के पसीने छूट गए थे। इस बीच, रविवार को पलवल में आयोजित हिंदू महापंचायत में हरियाणा के गोरक्षक दल के नेता आचार्य आजाद शास्त्री ने भड़काऊ और विवादित बयान देकर माहौल गरमा दिया है। उन्होंने सरकार से हथियारों के लाइसेंस दिए जाने की वकालत की है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
उन्होंने कहा- हमें यह तुरंत सुनिश्चित करना चाहिए कि मेवात में 100 हथियारों के लाइसेंस दिए जाएं। बंदूकों के नहीं, बल्कि राइफलों के लाइसेंस मिलना चाहिए। क्योंकि राइफलें लंबी दूरी तक फायरिंग कर सकती हैं। यह करो या मरो की स्थिति है। युवाओं को कह रहा हूं, खून को गरम रखना पड़ेगा। इस देश का विभाजन हिंदू और मुसलमानों के आधार पर हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
'आज आपको जागना होगा...'
आचार्य आजाद शास्त्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, गांधीजी के कारण ही ये मुसलमान मेवात में रुके रहे। हमें एफआईआर से नहीं डरना चाहिए। मेरे खिलाफ भी एफआईआर हैं, लेकिन हमें डरना नहीं चाहिए। आपको जागना होगा।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
नूंह बॉर्डर से सटे इलाके में महापंचायत
नूंह की सीमा से सटे पलवल जिले के पोंडरी गांव में यह हिंदू महापंचायत हो रही है। मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पुलिस की तरफ से पूरी बैठक की रिकॉर्डिंग की जा रही है। बता दें कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में तब हिंसक भड़क गई थी, जब हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद की तरफ से बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही थी। पथराव और बवाल में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
नूंह में परमिशन नहीं मिली, इसलिए पलवल में बैठक
अब माहौल में शांति के बाद ब्रजमंडल यात्रा को फिर से शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा के लिए पलवल में एक महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया है। पहले यह बैठक नूंह में प्रस्तावित थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से स्थान बदला गया है। पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कई शर्तों पर अनुमति दी गई है। भड़काऊ भाषण पर रोक लगाई गई है। हमारी टीम हर व्यक्ति पर नजर रखेगी और किसी भी गलत हरकत पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
'फिर यात्रा निकाले जाने की तैयारी'
शुक्रवार को विहिप विभाग के मंत्री देवेंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि सभी हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को यात्रा पूरी करने का फैसला किया है। उम्मीद है कि यात्रा शांति और उत्साह के साथ पूरी होगी। 31 जुलाई को नूंह जिले के नंदगांव के पास यात्रा को रोक दिया गया था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
'मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल की अफवाह फैली थी'
गोरक्षकों और भिवानी मौत मामले के आरोपी मोनू मानेसर के मेवात जाने की खबरों पर झड़प होने की बात सामने आई थी। इस दौरान वाहनों को आग लगा दी गई थी और पथराव किया गया था। इस साल फरवरी में नासिर और जुनैद की मौत पर दर्ज एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम था। नासिर और जुनैद के जले हुए शव हरियाणा के भिवानी जिले में एक बोलेरो में पाए गए थे। हालांकि, मोनू मानेसर का दावा है कि वो इस यात्रा में शामिल नहीं हुआ था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप