कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी; कॉकपिट का शीशा टूटा, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

 
Emergency landing of DK Shivakumar's chopper

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के चॉपर की बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जब चॉपर हवा में था उसी दौरान एक बाज कॉकपिट से टकरा गया, जिसमें चॉपर का शीशा टूट गया और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

 

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। दरअसल उनके चॉपर के कॉकपिट से एक चिड़िया टकरा गई, जिसकी वजह से विंड शील्ड टूट गई और चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के चॉपर की बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। दरअसल चॉपर ने आज दोपहर 12 बजे उड़ान भरी थी और यह कोलार के पास मुलबागिलु की ओर जा रहा था। जब चॉपर HAL से 40 किलोमीटर दूर होसकोटे के पास हवा में था, उसी दौरान चॉपर के कॉकपिट से ईगल टकरा गया, जिसमें चॉपर का शीशा टूट गया और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
बता दें कि कर्नाटक चुनाव के लिए मंगलवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जारी किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मौजूदगी में जारी हुए घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। दरअसल कांग्रेस ने पीएफआई की तर्ज पर ही बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है, जिसका हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

महिलाओं, शिक्षा, परिवहन को लेकर घोषणाएं
इसके अलावा कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी को रद्द कर राज्य शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा। इसके अलावा 63 सीमावर्ती तालुकों में कन्नड़ भाषा और संस्कृति का विकास किया जाएगा। सभी समुदायों की आशाओं और आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए आरक्षण की अधिकतम सीमा 50% से बढ़ाकर 75% किया जाएगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web